मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राज्य सरकार ने सोयाबीन फसल का मॉडल रेट एक बार फिर बढ़ा दिया है, जिसके बाद भावांतर योजना के तहत किसानों को मिलने वाला लाभ सीधे बढ़ जाएगा। नए संशोधित दर के अनुसार अब सोयाबीन का मॉडल रेट 4285 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
15 दिनों में 265 रुपए की बढ़ोतरी
पिछले 15 दिनों में सोयाबीन के मॉडल रेट में कुल 265 रुपए का इजाफा हुआ है। 7 नवंबर को जब पहला मॉडल रेट जारी हुआ था, तब यह 4020 रुपए प्रति क्विंटल था। अब यह बढ़कर 4285 रुपए हो गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों पर लागू होगा जिन्होंने मंडी प्रांगण में उपज बेचकर भावांतर योजना का लाभ लेने का विकल्प चुना है। इसी रेट के आधार पर सरकार भावांतर राशि की गणना करेगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
कैसे बढ़ा मॉडल रेट?
7 नवंबर को रेट 4020 रुपए था, जो 8 नवंबर को 4033 रुपए हो गया।
9 और 10 नवंबर को यह 4036 रुपए दर्ज हुआ, 11 नवंबर को 4056 रुपए, 12 नवंबर को 4077 रुपए और 13 नवंबर को 4130 रुपए पहुंचा।
इसके बाद 14 नवंबर को मॉडल रेट 4184 रुपए, 15 नवंबर को 4225 रुपए, 16 नवंबर को 4234 रुपए रहा।
17 नवंबर को यह 4236 रुपए, 18 नवंबर को 4255 रुपए, 19 नवंबर को 4263 रुपए और 20 नवंबर को 4267 रुपए दर्ज किया गया।
21 नवंबर को रेट बढ़कर 4271 रुपए हो गया और अंत में सरकार ने नया संशोधित मॉडल रेट 4285 रुपए घोषित कर दिया।