नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) की टीम ने गोमगुड़ा क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर उसे ध्वस्त कर दिया। मौके से 17 रायफल, हथियार निर्माण की मशीनें, गन पार्ट्स और बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है।
Ramakant Shukla
Created AT: 7 hours ago
74
0
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) की टीम ने गोमगुड़ा क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर उसे ध्वस्त कर दिया। मौके से 17 रायफल, हथियार निर्माण की मशीनें, गन पार्ट्स और बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है।
3 नवंबर 2025 को मिली सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर DRG टीम ने गोमगुड़ा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को जंगल के भीतर नक्सलियों की अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नक्सली इस फैक्ट्री में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए हथियार और विस्फोटक तैयार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम