ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों का DA 2% बढ़ा
ओडिशा के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने अहम फैसला लिया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के साथ डीए मौजूदा 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि डीए 1 जनवरी 2025 से रूप से लागू होगा और कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन के साथ भी बढ़ी हुई राशि भी मिलेगी.


Ramakant Shukla
Created AT: 11 अप्रैल 2025
44
0

ओडिशा के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने अहम फैसला लिया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के साथ डीए मौजूदा 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि डीए 1 जनवरी 2025 से रूप से लागू होगा और कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन के साथ भी बढ़ी हुई राशि भी मिलेगी.
पेंशनर्स को मिली राहत
सरकारी कर्मचारियों के साथ ही ओडिशा सरकार ने पेंशनर्स के लिए भी महंगाई राहत जिसे आमतौर पर टीआई कहा जाता है उसमें 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस कदम के कारण ओडिशा के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिली है. इसमें करीब 8.5 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. सरकार ने यह फैसला महंगाई को देखते हुए लिया है.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम