अडानी के मुद्दे पर दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में आक्रोश फूट पड़ा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार यानि 7 फरवरी को लोकसभा में इस मुद्दे की आड़ में लोकसभा में पीएम मोदी (PM Modi) से सवाल किया। बीजेपी की मांग है कि राहुल के बयानों को संसद के रिकॉर्ड से हटाया जाए। वहीं दूसरी ओर, इस मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) का ट्वीट सामने आया है। केंद्र सरकार पर तीखा तंज कसते हुए उन्होंने दावा किया है, कि लोकसभा लोकतंत्र का अंतिम संस्कार देख चुकी है।
दरअसल, पूरा मामला तब शुरू हुआ जब अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आई। इसको लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं बीजेपी का दावा है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उनके किसी भी कथन का कोई प्रमाण नहीं है। इसके बाद बुधवार यानी आज 8 फरवरी को राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने पूछा कि ढाई साल में अडानी की संपत्ति 13 गुना कैसे बढ़ गई।
With the expunging of @RahulGandhi's remarks on PM linked Adani MahaMegaScam, deMOcracy was cremated in the Lok Sabha. OM Shanti
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 8, 2023
Jairam Ramesh ने पीएम मोदी से पूछे 3 सवाल
जयराम रमेश ने इससे पूर्व तीन सवालों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा कि अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाने के बावजूद मोदी सरकार खामोश है। "हम अडानी के हैं कौन श्रृंखला के तहत तीसरे दिन संसद में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे। चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी"।
Jairam Ramesh के तीन सवाल
पहला सवाल: प्रधानमंत्री का अडानी के साथ क्या रिश्ता है? वह अडानी के साथ अब तक कितनी बार विदेश गए? गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी पर पनामा पेपर्स और पेंडोरा पेपर्स में धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं, इस पर क्या कार्रवाई हुई?
दूसरा सवाल: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी पर ED, CBI और इनकम टैक्स की ओर से क्या कार्रवाई की गई है?
तीसरा सवाल: 2014 के बाद अडानी का नेट वर्थ 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर कैसे हुआ? 2014 में अमीरों की लिस्ट में वह 609वें स्थान पर थे। इसके बाद सीधे दूसरे नंबर पर कैसे पहुंच गए?
खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- आप मौनी बाबा बनकर बैठे हैं