अबूझमाड़ में 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 18 लाख का था इनाम
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र से नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई का असर दिखने लगा है। नारायणपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है, जहां 12 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 1 hour ago
15
0

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र से नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई का असर दिखने लगा है। नारायणपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है, जहां 12 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं।
इन सभी नक्सलियों पर कुल ₹18 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों और नवीन सुरक्षा कैंपों की स्थापना के चलते नक्सली संगठन पर दबाव बढ़ा है, जिसके कारण ये आत्मसमर्पण संभव हो सका।
इस आत्मसमर्पण के दौरान बीएसएफ (BSF) और आईटीबीपी (ITBP) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम