अमित शाह जबलपुर पहुंचे, रघुनाथ शाह, शंकर शाह जी की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित
जबलपुर पहुंचे अमित शाह ने रानी दुर्गावती चिकित्सालय के पास शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जबलपुर भाजपा संभागीय कार्यालय में जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के नंदलाल शोध स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे।


Ramakant Shukla
Created AT: 28 अक्टूबर 2023
5983
0

जबलपुर पहुंचे अमित शाह ने रानी दुर्गावती चिकित्सालय के पास शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जबलपुर भाजपा संभागीय कार्यालय में जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के नंदलाल शोध स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे।
चुनावी रणनीति पर चर्चा
तीन दिवसीय दौरे के दौरान गृह मंत्री शाह यहां चुनावी रणनीति के तहत पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही टिकट कटने से नाराज नेताओं को लेकर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान शाह 10 संभागों की बैठक लेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के चलते आज शनिवार को जबलपुर पहुंचे हैं। शाह तीन दिनों तक प्रदेश में ही रहेंगे। यहां पर बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया है।प्रियंका गांधी ने कहा, हम वादे पूरे न करें तो अगली बार वोट मत देना
प्रियंका ने कहा कि मैं अमेठी में पिता के साथ गई थी। वहां लोगों ने पीएम राजीव से कहा था कि सड़क बनवाएं, वहां की जनता जागरुक थी, आप कब जागरुक होंगे? आज मध्यप्रदेश में पलायन हो रहा है। लोगों को कोरोना में कोई राहत नहीं मिली, केंद्र सरकार जीएसटी लाई तो उससे मुसीबत बढ़ गई। किसानों को राहत नहीं मिली, मनरेगा को कमजोर कर दिया गया। रोजगार के माध्यम बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार आने पर कांग्रेस आपके वादे पूरे न करे तो अगली बार उसे वोट मत दीजिएगा। प्रियंका से पहले कमलनाथ ने मंच से कहा कि 17 तारीख का चुनाव मप्र के भविष्य का चुनाव है। दमोह में कांग्रेस ने 57 हजार किसानों का कर्जा माफ किया। मैं मुख्यमंत्री था, चाहता तो मैं भी सौदा कर सकता था। कांग्रेस को सच्चाई का साथ देना है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप दमोह की रक्षा करेंगे। पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करेंगे।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम