तेलंगाना में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी कामयाबी मिली है। 37 नक्सलियों ने अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वालों में तेलंगाना स्टेट कमेटी के 12 कैडर, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के 23 सदस्य और PLGA बटालियन 1 के 2 कैडर शामिल हैं।
मुछाकी एरा उर्फ आज़ाद सहित कई बड़े माओवादी आत्मसमर्पण करने वालों में सबसे बड़ा नाम मुछाकी एरा उर्फ आज़ाद का है, जो वर्षों तक माओवादी संगठन में सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा। उसके साथ नारायण रमेश , मुचाकी सोमड़ा जैसे कई कुख्यात नक्सली भी शामिल हुए, जिन पर तेलंगाना पुलिस ने 20-20 लाख रुपए तक का इनाम घोषित किया था।
1.41 करोड़ रुपए के कुल इनाम वाले नक्सली हुए सरेंडर
सरेंडर करने वाले 37 नक्सलियों में DVCM रैंक के कई सदस्य भी थे जिन पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था। ACM कैडर पर 4-4 लाख रुपए का इनाम तय था, जबकि पार्टी सदस्य वर्ग में शामिल नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था।
कुल मिलाकर इन सभी पर 1 करोड़ 41 लाख रुपए का इनाम घोषित था।