छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 7 हार्डकोर नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी दर्ज की है। मारेडूमिल्ली थाना क्षेत्र के जीएमवलसा जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में कई बड़े इनामी माओवादी शामिल हैं।
Ramakant Shukla
Created AT: 4 hours ago
25
0
छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी दर्ज की है। मारेडूमिल्ली थाना क्षेत्र के जीएमवलसा जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में कई बड़े इनामी माओवादी शामिल हैं।
ढेर हुए नक्सलियों में सबसे बड़ा नाम मेटूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर का है, जो माओवादी संगठन की स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था। उसके सिर पर 40 लाख रुपए का इनाम घोषित था
मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सीतो उर्फ ज्योति को भी मार गिराया, जो डिवीजनल कमेटी की सदस्य थी और उस पर 8 लाख रुपए का इनाम था। इनके अलावा कई अन्य इनामी नक्सलियों को भी ढेर किया गया, जिन पर भारी इनाम घोषित था।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम