बसपा और कांग्रेस के बीच अटका Rajendra Singh Gudha का राजनीतिक जीवन, अब थामेंगे AIMIM का दामन!
राजस्थान की सियासत में इन दिनों एक नाम के खूब चर्चे हैं, वो और कोई नही बल्कि कांग्रेस के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा हैं। वे हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहें हैं।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 26 जुलाई 2023
5741
0
...
Jaipur: राजस्थान की सियासत में इन दिनों एक नाम के खूब (Rajendra Singh Gudha) चर्चे हैं, वो और कोई नही बल्कि कांग्रेस के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा हैं। वे हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहें हैं। चाहे वो मामला लाल डायरी का हो या फिर सीएम अशोक गहलोत का खरी खोटी सुनाने का। लाल डायरी क्या है और इसके मायने क्या है ये आपको आर्टिकल में पता चल ही जाएगा। लेकिन पहले बात कर लेते है की आखिर राजस्थान की सियासत में हलचल मचा देने वाले शख्स राजेंद्र सिंह गुढ़ा कौन है? बता दें कि झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे राजेंद्र गुढ़ा का जन्म 19 जुलाई 1968 को राजस्थान के पीलीबंगा, हनुमानगढ़ में हुआ। इनके पिता का नाम माधोसिंह है। इनके परिवार में इनके 12 भाई हैं। इन्होंने 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की। राजेंद्र गुढ़ा के भाई रणवीर सिंह भी पहले राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे। बाद में 2003 में लोकजनशक्ति पार्टी से विधायक बने।

उथल पुथल भरा रहा राजेंद्र गुढ़ा का राजनीतिक जीवन

दरअसल गुढ़ा शुरू से अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों (Rajendra Singh Gudha) में रहे हैं। राजेंद्र गुढ़ा ने पहली बार 2008 में राजनीती में कदम रखा। गुढ़ा ने 2008 में बसपा के टिकट पर कांग्रेस के विजेंद्र सिंह और भाजपा के मदनलाल सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ा। इसमें उन्होंने करीब 8 हजार वोटों से जीत हासिल की। 2008 में बसपा से चुनाव जीतने के बाद गुढ़ा ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। वहीं साल 2013 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राजेंद्र गुढ़ा को उनकी सीट उदयपुरवाटी से उम्मीदवार पद पर खड़ा किया। लेकिन तब गुढ़ा चुनाव हार गये। इस कारण से 2018 में कांग्रेस पार्टी ने उनका टिकट काट दिया।

गुढ़ा ने चुनाव जीतकर फिर थामा कांग्रेस का हाथ

इसके बाद एक बार फिर 2008 की तरह बसपा ने गुढ़ा को पार्टी में आने का एक और मौका दिया। तब राजेंद्र गुढ़ा ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया। बसपा ने इन्हें एक बार फिर टिकट देकर उदयपुरवाटी की सीट पर उम्मीदवार बनाया। इस बार इनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार शुभकरण चौधरी और कांग्रेस के भगवान राम सैनी से था। इस त्रिकोणीय चुनाव में राजेंद्र गुढ़ा ने जीत हासिल की। चुनाव जीतने के बाद गुढ़ा ने बसपा से फिर दगा किया और एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गये। गहलोत सरकार ने इन्हें राज्यमंत्री बना दिया। राजेंद्र सिंह गुढ़ा राजस्थान की वतमान सरकार में सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री रहे।

क्या है लाल डायरी का मामला

दरअसल राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा में एक लाल डायरी (Rajendra Singh Gudha) लेकर पहुंचे और दावा किया कि इसमें सीएम गहलोत के कई राज छिपे हैं। लाल डायरी ज़ब्त कर सदन से निकाला गया तो गुढ़ा ने किसी एक और डायरी होने की बात कह दी। राठौड़ के जयपुर स्थित सोमदत्त अपार्टमेंट से लाल डायरी लाने वाले गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस के किस राष्ट्रीय नेता को कितना पैसा दिया गया, यह बात भी डायरी में लिखी हुई है। यह पैसा प्रतिमाह उन नेताओं को दिया जाता था, जो दिल्ली में गहलोत के लिए लॉबिंग करते थे, जिन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत के समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी के समक्ष लॉबिंग करके गहलोत की कुर्सी बचाई थी।

क्या अब ओवैसी का दामन थामेंगे राजेंद्र सिंह

बता दें कि पिछले दिनों राजेंद्र गुढ़ा की AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के साथ जयपुर में मुलाकात हुई। इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस को जन्म दे दिया। इसके बाद गुढ़ा के ओवैसी की पार्टी ज्वॉइन करने के लगातार कयास लगाए जा रहे। इसको लेकर गुढ़ा ने भी बैठक के बाद संकेत दिए, कि ओवैसी के साथ उनकी विधानसभा चुनाव के मुद्दों को लेकर बैठक हुई। इसको लेकर उन्होंने आने वाले दिनों में बड़े संकेत देने की बात भी कही। अब देखने वाली बात है कि कभी बसपा तो, कभी कांग्रेस से बार-बार नाता जोड़ने वाले राजेंद्र गुढ़ा का अगला कदम क्या होगा?
ये भी पढ़ें
डिंपल यादव ने मणिपुर कांड पर केंद्र सरकार से पूछे कई सवाल !
...

Rajasthan

See all →
Sanjay Purohit
राजस्थान में है एक्टर धर्मेंद्र का मंदिर, इसकी कहानी भी है बेहद अनोखी
बॉलीवुड की शान रहे एक्टर धर्मेंद्र के निधन से उनके फैन्स को गहरा दुख लगा है. लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके ही-मैन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. इन्हीं में से धर्मेंद्र के एक फैन हैं, राजस्थान के प्रीतम कुमार सुथार. 63 साल के प्रीतम की दीवानगी धर्मेंद्र के लिए इतनी थी कि उन्होंने अपने फोटो स्टूडियो का नाम भी फेवरिट एक्टर के नाम पर रखा है.
221 views • 2025-11-26
Sanjay Purohit
रूस से देश लाया गया भारतीय छात्र अजीत का शव, अलवर में हुआ अंतिम संस्कार
रूस में पढ़ाई कर रहे राजस्थान के अलवर जिले के छात्र अजीत चौधरी का शव आज सुबह उनके पैतृक गांव लाया गया है। अजीत पिछले महीने 19 अक्तूबर से लापता थे और उनका शव 6 नवंबर को रूस के उफा शहर में व्हाइट रिवर के पास एक बांध में मिला था।
262 views • 2025-11-17
Ramakant Shukla
सवाई मानसिंह अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 6 मरीजों की मौत
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ICU वार्ड में सोमवार रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 6 गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत हो गई है। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी, जो अचानक पूरे ICU में तेजी से फैल गई।
351 views • 2025-10-06
Sanjay Purohit
चलती ट्रेन से फरार हुई दुल्हनिया, पति ने कमर के ऊपर देख लिया था ये निशान
अजमेर में एक गिरोह के हाथों सिरोही का युवक ठगा गया। छत्तीसगढ़ से लाई दुल्हन की कमर पर जब पति की नजर पड़ी तो उसने सवाल पूछ लिया। हकीकत सामने आई। इसके बाद वडोदरा स्टेशन पर वहीं हुआ जिसका डर था।
532 views • 2025-09-09
Sanjay Purohit
क्या मोहन भागवत खत्म करवाएगे वसुंधरा का सियासी वनवास?
RSS प्रमुख मोहन भागवत से वसुंधरा राजे की हालिया मुलाकात को उनके 'वनवास' से वापसी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मजबूत जनाधार, संघ से सुधरे रिश्ते और महिला नेतृत्व की जरूरत के चलते भाजपा में उनकी भूमिका फिर निर्णायक हो सकती है।
543 views • 2025-09-06
Sanjay Purohit
मोहन भागवत और वसुंधरा की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म, 20 मिनट तक चली बातचीत
जोधपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात की। राजे की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।
630 views • 2025-09-03
Ramakant Shukla
राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
राजस्थान हाई कोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर बड़ा निर्णय सुनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस फैसले से राज्य सरकार को झटका लगा है। यह भर्ती सब-इंस्पेक्टर के 859 पदों के लिए की गई थी। परीक्षा में पेपर लीक और व्यापक स्तर पर गड़बड़ियों के आरोप सामने आए थे।
552 views • 2025-08-28
Ramakant Shukla
राजस्थान के दौसा में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत
राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन नेशनल हाईवे पर बापी के पास खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
534 views • 2025-08-13
Sanjay Purohit
वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में राज्य की विकास परियोजनाएं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
626 views • 2025-07-30
Ramakant Shukla
झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई, जिसके साथ दीवार भी ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
568 views • 2025-07-25
...