पंजाब में रिलीज नहीं होगी Kangana Ranaut की Emergency, SGPC के विरोध के बीच बड़ा फैसला
भाजपा सांसद और बॉलीवुड सेलिब्रिटी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंजाब के अमृतसर में विरोध चल रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्य फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 17 जनवरी 2025
6559
0
भाजपा सांसद और बॉलीवुड सेलिब्रिटी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंजाब के अमृतसर में विरोध चल रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्य फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए अमृतसर में पीवीआर सूरज चंदा तारा सिनेमा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने कहा कि उनका विरोध फिल्म इमरजेंसी को लेकर है क्योंकि इसमें सिख धर्म के इतिहास और 1984 के इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।

सरकार को रखनी चाहिए नजर - अमरिन्दर सिंह

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि सरकारों और सेंसर बोर्ड को 'इमरजेंसी' जैसी फिल्मों पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि ऐसी फिल्में स्क्रिप्टेड कहानियां दिखाती हैं, जो सच नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग फिल्म में मसाला लाने के लिए ऐसा करते हैं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होगा तो फिल्म सफल नहीं होगी।

फिल्म पर लगना चाहिए प्रतिबंध

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सिखों के सबसे पवित्र तीर्थस्थल श्री हरमंदर साहिब, सर्वोच्च पीठ अकाल तख्त साहिब और अन्य गुरुद्वारों पर हुए हमलों और सिख नरसंहार (1984) से जुड़े तथ्यों को छिपाकर यह फिल्म सिख विरोधी एजेंडा के तहत जहर फैलाने का काम कर रही है इसलिए, हम फिर से पंजाब में इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम इसका कड़ा विरोध करने के लिए मजबूर होंगे।

किन जगहों पर फिल्म की स्क्रीनिंग पर लगी रोक

गुरुवार को एसजीपीसी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेटर लिखकर उनसे पंजाब में इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि उन्होंने इस पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है। अमृतसर, बरनाला, मनसा, मोगा और पटियाला सहित कई जिलों में इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई है।

फिल्म को लेकर क्यों मचा बवाल

बता दें कि सिख समूहों पहले भी सिख समुदाय के चित्रण पर चिंता जताए जाने के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में कई जरूरू कट लगाने की मांग की थी, जिसके बाद फिल्म की रिलीज में देरी हुई थी। इमरजेंसी में कंगना रनौत ने ना सिर्फ लीड रोल प्ले किया है बल्कि उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है। यह फिल्म 1975 से 1977 तक पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने के आपातकाल की कहानी है, जिसे अक्सर स्वतंत्र भारत का सबसे काला अध्याय कहा जाता है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

Entertainment/Fashion

See all →
Sanjay Purohit
वायरल गर्ल मोनालिसा ने फैंस से मांगा आशीर्वाद, बोलीं, मैं मुंबई जा रही हू
महाकुंभ मेले में जाकर अचानक लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बनी मोनालिसा अपनी अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। वे अचानक चमकी किस्मत के लिए अपने फैंस और महाकुंभ के साधु-संतों को भी धन्यवाद दिया है।
104 views • 6 hours ago
payal trivedi
महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ देने के दावे पर Mamta Kulkarni ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘2 लाख खुद उधार लिए…’
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद हाल ही में एक्ट्रेस भारत लौटीं।
136 views • 2025-02-03
Sanjay Purohit
KBC16 प्रोमो: समय रैना ने बिग बी से प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा!
'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' में इस बार हंसी के ठहाके गूंजने वाले हैं, क्योंकि फेसम कॉमेडियन समय रैना, भुवन बम और तन्मय भट्ट शो में नजर आने वाले हैं। समय ने तो अपनी कॉमेडी से बिग बी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया।
25 views • 2025-01-30
Sanjay Purohit
आईफा अवॉर्ड में राज कपूर को श्रद्धांजलि देंगी करीना कपूर
अभिनेत्री करीना कपूर खान अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार में अपने दादा राज कपूर को नृत्य प्रस्तुति के जरिये श्रद्धांजलि देंगी।
32 views • 2025-01-30
Richa Gupta
डॉन-3 में विक्रांत मैसी की एंट्री, विलेन का रोल निभाकर मचाएंगे तबाही
फरहान अख्तर जल्द ही डॉन सीरीज की अगली फिल्म डॉन-3 लेकर आने वाले हैं। कुछ समय पहले डॉन सीरीज के मेकर्स ने एक्सल इंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च किया और इसके बाद फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया।
32 views • 2025-01-29
Sanjay Purohit
'राजकुमारी बनाकर रखूंगा एक बार शादी कर लो,' हसीन जहां को किसने दिया तीसरे निकाह का ऑफ़र
मोहम्मद शमी के साथ अनबन के बाद अलग रह रहीं हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। काफी यूजर्स उनको फॉलो करते हैं और उनके पोस्ट के नीच कमेन्ट करके सपोर्ट भी दिखाते हैं। हसीन जहां ने एक बार फिर से नया पोस्ट डाला है।
48 views • 2025-01-29
Sanjay Purohit
'द कपिल शर्मा शो' में जोर जोर से हंसकर अर्चना पूरन सिंह ने कमा लिए इतने पैसे, संपत्ति उड़ा देगी आपके होश
'द कपिल शर्मा शो' की फेमस जज अर्चना पूरन सिंह इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं। खबर है कि फिल्म की शूटिंग करते समय उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक्ट्रेस का हाथ फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें चेहरे पर भी काफी चोट लगी है।
20 views • 2025-01-29
Durgesh Vishwakarma
अक्षय-वीर की 'स्काई फोर्स' ने जीता दर्शकों का दिल, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
वीर पहारिया और सारा अली खान की जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत 'स्काई फोर्स' मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
49 views • 2025-01-29
Durgesh Vishwakarma
'लापता लेडीज' जापान अकादमी फिल्म अवॉर्ड के लिए हुई नॉमिनेट
किरण राव की ‘लापता लेडीज’ क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’, योर्गोस लैंथिमोस की ‘पुअर थिंग्स’, जोनाथन ग्लेजर की ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ और एलेक्स गारलैंड की ‘सिविल वॉर’ जैसी प्रशंसित फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करती नजर आएगी।
44 views • 2025-01-29
Sanjay Purohit
आलिया भट्ट, सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण ने फैशन की दुनिया में बिखेरे जलवे
इंडिया के सबसे बड़े फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने हाल ही में अपनी 25वीं सालगिरह पर एक शानदार फैशन शो का आयोजन किया। इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस ने रैंप पर उतरकर अपने स्टाइल और फैशन के जलवे बिखेरे।
42 views • 2025-01-27