सैफ अली खान केस में पुलिस ने पकड़ा संदिग्ध को, पूछताछ जारी
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले की खबर लगातार चर्चा में है। वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है।
Richa Gupta
Created AT: 17 जनवरी 2025
6261
0
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले की खबर लगातार चर्चा में है। वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है। इस शख्स का चेहरा काफी हद तक सीसीटीवी में दिखने वाले आरोपी से मेल खा रहा है। मुंबई पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं अब पुलिस उस शख्स से पूछताछ कर रही है। मुंबई DCP के अनुसार पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उससे पुलिस स्टेशन में पूछताछ चल रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस शख्स पर पहले भी कई मामले दर्ज हुए हैं। वो हाउस ब्रेकिंग का आरोपी है। हाउस ब्रेकिंग के कई केस पहले से इस शख्स पर दर्ज हैं।
20 टीमें जांच में जुटी
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें एक्टिव हैं। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए 20 टीमों का गठन किया है। सभी टीमों को अलग-अलग टास्क सौंपा गया है, जिससे पुलिस मामले की तह तक पहुंच सके। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।सैफ के घर में क्या हुआ?
बता दें कि 16 जनवरी की रात एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुस गया। सैफ के घर में मौजूद स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप ने जब चोर को रोकने की कोशिश की, तो उसने नर्स को बंधक बना लिया। इसी बीच सैफ वहां आ पहुंचे और चोर से उनकी हाथापाई हो गई। चोर ने सैफ पर धारदार चाकू से हमला बोल दिया।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम