हरिद्वार में डेंगू का कहर जारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
हरिद्वार में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हरिद्वार में 27 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई हैं ।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 25 अगस्त 2023
6391
0
...
उत्तराखंड - बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी जमा होने के कारण से मच्छर पनपने लग जाते हैं। इन मच्छरों के पनपने से डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ जाता हैं। बारिश के साथ ही डेंगू मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। चिंता की बात है कि, हरिद्वार में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हरिद्वार में डेंगू 23 अगस्त को 27 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। डेंगू के मरीज बढ़ने के साथ अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ने लगा है।

डेंगू ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सबसे ज्यादा 16 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती किए गए। जबकि 971 लोगों के डेंगू टेस्ट किए गए। जबकि, हरिद्वार में ही बहादराबाद के रुहालकी में 21 ओर अलीपुर मे 2 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का निरक्षण किया हैं। डेंगू केसों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

डेंगू से बचने के उपाय

छत व घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें । पानी भरने के बर्तन टंकियां आदि को ढककर रखना सुनिश्चित करें। गड्ढों को मिट्टी से भर दें, ताकि वहां पानी का जमाव ना हो। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। सप्ताह में एक बार टिन, डिब्बा, बाल्टी खाली करें और सुखाएं। सात दिन में एक बार कूलर का पानी खाली करें। सोते समय मच्छरदानी लगाएं।
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: एमपी में सीएम फेस को लेकर अरुण यादव के बदले सुर
...

Health & wellness

See all →
Sanjay Purohit
जीभ की अनदेखी पड़ेगी भारी! अगर दिखें ये लक्षण तो हो सकती है लिवर की बीमारी
हमारी जीभ शरीर का वह हिस्सा है जो न सिर्फ स्वाद चखने में मदद करती है, बल्कि हमारी सेहत का आईना भी होती है। कई बार जीभ पर आने वाले बदलाव शरीर के अंदर चल रही गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करते हैं। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार, जीभ की स्थिति देखकर लिवर की सेहत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
73 views • 2025-11-06
Sanjay Purohit
घुटनों में गैप आने की निशानिया, गैप आने के बड़े कारण
घुटनों का दर्द अक्सर सर्दियों के दिनों में बहुत ज्यादा परेशान करता है। ये समस्या महिलाओं को पुरुषों के मुकाबलें ज्यादा होती है और कई बार समस्या इतनी बढ़ जाती है कि डॉक्टर घुटनों की सर्जरी की सलाह दे देते हैं लेकिन सर्जरी तक नौबत ना पहुंचे इसलिए इसे पहले ही पकड़ कर कट्रोल करना जरूरी है।
47 views • 2025-11-02
Sanjay Purohit
ऑपरेशन से पहले पानी पीना या खाना लेना क्यों है खतरनाक?
अगर आपने कभी खुद सर्जरी कराई हो या किसी करीबी का ऑपरेशन करवाया हो, तो आपने देखा होगा कि डॉक्टर ऑपरेशन से कुछ घंटे पहले मरीज को खाने-पीने से सख्ती से रोक देता है।कई लोगों यह समझ ही नहीं पाते कि आखिर ऑपरेशन से पहले खाली पेट रहना क्यों जरूरी है।
39 views • 2025-11-02
Sanjay Purohit
शुरुआती ठंड में गुणकारी हर्ब लेमन ग्रास
सर्दियों की शुरुआत में जब शरीर खांसी, जुकाम और बुखार के संक्रमण से पीड़ित होता है तब ‘वार्मिंग हर्ब’के रूप में जानी जाने वाली लेमन ग्रास का सेवन बहुत फायदेमंद है। लेमन ग्रास का चाय अथवा अरोमा थैरेपी के रूप में इस्तेमाल बहुत लाभकारी है। दरअसल, लेमन ग्रास में कुदरती रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है व यह पाचन में भी मददगार है।
46 views • 2025-10-30
Sanjay Purohit
कौन-सा ब्लड ग्रुप बढ़ाता है स्ट्रोक का खतरा?
अक्सर स्ट्रोक को उम्र, ब्लड प्रेशर या डायबिटीज से जुड़ी समस्या माना जाता है, लेकिन हाल ही में आई एक चौंकाने वाली स्टडी ने नया खुलासा किया है — आपका ब्लड ग्रुप यह तय कर सकता है कि आपको स्ट्रोक का खतरा कितना है।
93 views • 2025-10-27
Sanjay Purohit
मेडीकल जगत में नई क्रांतिः वैज्ञानिकों ने नया ब्लड टेस्ट किया तैयार
वैज्ञानिकों ने एक नए प्रकार की ब्लड टेस्ट का अध्ययन किया है, जो कई तरह के कैंसर का शुरुआती पता लगाने में मदद कर सकती है। इस परीक्षण का नाम Galleri है, जिसे मल्टी-कैंसर अर्ली डिटेक्शन (MCED) टेस्ट कहा जाता है।
171 views • 2025-10-24
Sanjay Purohit
धूप लेने पर भी क्यों नहीं पूरी होती विटामिन D की कमी?
अगर आप रोजाना धूप में बैठते हैं, सप्लीमेंट लेते हैं, फिर भी विटामिन D की कमी से जूझ रहे हैं, तो इसका कारण आपका खानपान हो सकता है। जी हां, हमारी रोजमर्रा की डाइट में कुछ ऐसी चीजें शामिल हैं जो विटामिन D के एब्जॉर्प्शन को रोक देती हैं। यानी, शरीर चाहे जितना विटामिन D ले, वह उसे ठीक से सोख नहीं पाता।
105 views • 2025-10-23
Sanjay Purohit
सर्दियों में खा ली जाये एक लौंग तो कई बीमारियों रहेगी दूर
कड़कती सर्दी ने दस्तक देनी शुरु कर दी है ऐसे में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं। बदलते मौसम से बचने के लिए आप कई तरह की चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं जिनमें से एक है लौंग। लौंग का सेवन आपने मसाले के रुप में कई बार किया होगा।
90 views • 2025-10-21
Sanjay Purohit
दोपहर में नींद लेना सेहत के लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक ?
दोपहर की नींद लेना कुछ लोगों की आदत होती है। खासतौर पर घर में रहने वाली महिलाएं अपना सारा काम खत्म करके दोपहर में नींद ज़रूर लेती हैं। वहीं, कुछ लोगों को दोपहर का खाना खाने के बाद झपकी ज़रूर आती है। कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि दोपहर में सोना बहुत ज़रूरी होता है।
95 views • 2025-10-17
Sanjay Purohit
ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ: क्या ब्रेस्ट कैंसर प्रेग्नेंसी में बच्चे को नुकसान पहुचा सकता है?
ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल अक्टूबर में Breast Cancer Awareness Month मनाया जाता है। इस वर्ष भी इसे ‘एवरी स्टोरी इज यूनिक, एवरी जर्नी मैटर्स’ थीम के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी दी जाती है और इसके कारणों पर भी चर्चा होती है।
153 views • 2025-10-16
...