कई लोगों को सुबह उठते ही आंखों से पानी आने की समस्या का सामना करना पड़ता है. हल्का पानी आना सामान्य है, क्योंकि सोते समय आंखें सूख जाती हैं और सुबह खुलते ही नैचुरल लुब्रिकेशन के कारण पानी निकलता है. लेकिन अगर यह समस्या रोजाना हो, लगातार बनी रहे या पानी आने के साथ अन्य लक्षण भी महसूस हो, तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. यह संकेत हो सकता है कि आपकी आंखों में कोई इंफेक्शन, एलर्जी, सूजन या किसी तरह की रुकावट विकसित हो रही है. आंखों से बार-बार पानी आना आपकी दिनचर्या और दृष्टि को प्रभावित कर सकता है, इसलिए समय रहते ध्यान देना और कारण समझना बेहद जरूरी है.
अगर सुबह उठते समय आंखों से पानी आना आपकी रोज की आदत बन गई है और इसके साथ कुछ और लक्षण भी दिखने लगें, तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इनमें आंखों में तेज खुजली होना, जलन या चुभन महसूस होना, पलकें चिपककर खुलना, आंखों में भारीपन लगना, धुंधला दिखाई देना या लगातार लालिमा रहना शामिल हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को सुबह उठते ही आंखों में सूखेपन के कारण दर्द, प्रेशर जैसा भारी एहसास या आंखों के किनारों पर सूजन भी हो सकती है. कभी-कभी आंखों के आसपास मैल जमा होना, पपड़ी बनना, धूप या हवा लगते ही असहजता महसूस होना भी छिपी हुई बीमारी का संकेत हो सकता है.
आंखों से पानी आना किस बीमारी का लक्षण है?
सुबह आंखों से लगातार पानी आना कई कारणों से जुड़ा हो सकता है. सबसे आम कारण है ड्राई आई सिंड्रोम, जिसमें आंखें रातभर सूख जाती हैं और सुबह अचानक खुलने पर ज्यादा पानी निकलने लगता है. इसके अलावा एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस भी इसकी वजह हो सकती है. इसमें धूल, मिट्टी, कण, पालतू जानवरों के बाल या मेकअप प्रोडक्ट्स से एलर्जी हो जाती है, जिसके कारण आंखों में पानी, खुजली और लालिमा बढ़ने लगती है.