AI के दम पर GDP में 2035 तक 600 अरब डॉलर की वृद्धि संभव
तमाम उद्योगों में AI को तेजी से अपनाने से वर्ष 2035 तक भारत के जीडीपी में 500 से 600 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है। नीति आयोग की जारी एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 23 सितंबर 2025
88
0
...

तमाम उद्योगों में AI को तेजी से अपनाने से वर्ष 2035 तक भारत के जीडीपी में 500 से 600 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है। नीति आयोग की जारी एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है। ‘विकसित भारत के लिए एआई: त्वरित आर्थिक वृद्धि के लिए अवसर' शीर्षक वाली रिपोर्ट कहती है कि आने वाले दशक में उद्योगों के भीतर एआई के व्यापक उपयोग से वैश्विक अर्थव्यवस्था में 17 से लेकर 26 लाख करोड़ डॉलर तक का योगदान हो सकता है।

रिपोर्ट कहती है, ‘‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित के क्षेत्रों में विशाल कार्यबल की मौजूदगी, तेजी से बढ़ते शोध एवं विकास तंत्र और मजबूत डिजिटल क्षमताएं भारतको इस परिवर्तन में अहम भागीदार बना सकती हैं। इससे भारत को वैश्विक एआई मूल्य का 10 से 15 प्रतिशत तक हासिल करने का अवसर मिलेगा।'' नीति आयोग ने कहा कि एआई से कई नए रोजगार पैदा होंगे लेकिन लिपिकीय, नियमित और निम्न कौशल वाले कई मौजूदा कामकाज प्रभावित भी होंगे। रिपोर्ट कहती है कि एआई के त्वरित क्रियान्वयन का वित्तीय सेवाओं एवं विनिर्माण क्षेत्र पर सबसे बड़ा असर देखने को मिल सकता है। इन क्षेत्रों के सकल घरेलू उत्पाद में 20 से 25 प्रतिशत तक योगदान एआई के जरिए हो सकता है।

एआई से वित्तीय सेवाओं में अनुपालन, धोखाधड़ी की पहचान और जोखिम प्रबंधन जैसे कार्यों को स्वचालित बनाने की क्षमता बताई गई है। वहीं विनिर्माण क्षेत्र में 85 से 100 अरब डॉलर तक की अतिरिक्त उत्पादकता वृद्धि का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा 5.7 प्रतिशत की वृद्धि दर से वर्ष 2035 तक भारत की जीडीपी 6.6 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकती है, जबकि आठ प्रतिशत की आकांक्षी वृद्धि दर हासिल करने पर यह 8.3 लाख करोड़ डॉलर तक जा सकती है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Business

See all →
Sanjay Purohit
सरकार के खजाने में आई ‘छप्पर फाड़’ दौलत, विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त बढ़त
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.7 अरब डॉलर बढ़कर 702.97 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी। इसके एक सप्ताह पहले देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.04 अरब डॉलर बढ़कर 698.27 अरब डॉलर रहा।
95 views • 2025-09-23
Sanjay Purohit
AI के दम पर GDP में 2035 तक 600 अरब डॉलर की वृद्धि संभव
तमाम उद्योगों में AI को तेजी से अपनाने से वर्ष 2035 तक भारत के जीडीपी में 500 से 600 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है। नीति आयोग की जारी एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है।
88 views • 2025-09-23
Sanjay Purohit
इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में क्रांति : भारत कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल हब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वाँ जन्मदिन मनाएँगे। 2014 में जब वे पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि अगले 11 वर्षों में भारत इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में इतनी बड़ी छलांग लगाएगा।
144 views • 2025-09-16
Sanjay Purohit
भारत ने नजरअंदाज की अमेरिका की चेतावनी, रूस से जमकर खरीदा कच्चा तेल
अमेरिका की कड़ी चेतावनियों और अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बावजूद भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद में इजाफा किया है। हेलसिंकी स्थित सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2025 में भारत ने रूस से €2.9 बिलियन का कच्चा तेल आयात किया।
42 views • 2025-09-15
Sanjay Purohit
जल्द सुलझ सकता है टैरिफ विवाद, कुछ हफ्तों में आ सकता है फैसला, अमेरिकी राजदूत
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा वैश्विक स्तर पर लगाए गए टैरिफ चाबुक की जद में भारत भी आ गया है। अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लागू कर दिया है, जिससे ट्रेड डील को लेकर बातचीत अटक गई थी लेकिन इसी बीच भारत में अमेरिका के होने वाले नए राजदूत सर्जियो गोर ने बड़ा बयान दिया है।
90 views • 2025-09-15
Sanjay Purohit
सोने की कीमत ने रचा इतिहास, पहली बार 1.10 लाख रुपये का आंकड़ा किया पार
सोने ने पहली बार 1.10 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से यह रुझान फिलहाल जारी रह सकता है।
122 views • 2025-09-09
Sanjay Purohit
GST कटौती से घट सकती है महंगाई, RBI को मिल सकती है दरों में कटौती की गुंजाइश
जीएसटी में हालिया कटौती से आम उपभोक्ताओं पर कीमतों का बोझ कम होने की उम्मीद है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि यदि कंपनियां इसका पूरा लाभ ग्राहकों को पास ऑन करती हैं तो खुदरा मुद्रास्फीति अगले 12 महीनों में 60–80 आधार अंक तक नीचे आ सकती है।
68 views • 2025-09-07
Sanjay Purohit
SBI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आज नहीं कर पाएगे ऑनलाइन पेमेंट
देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ने अपने ग्राहकों को एक जरूरी सूचना जारी की है। बैंक ने बताया है कि वह अपनी कुछ प्रमुख डिजिटल सेवाओं को 7 सितंबर 2025 को निर्धारित समय के लिए अस्थायी रूप से बंद करने जा रहा है।
209 views • 2025-09-07
Sanjay Purohit
1 सितंबर को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल
सोने और चांदी की कीमतों में इस समय जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सोमवार को भारतीय वायदा बाजार (MCX) में सोने और चांदी दोनों ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू लिया।
200 views • 2025-09-01
Durgesh Vishwakarma
Gold Rate: ₹1 लाख के पार पहुंचा सोना, क्या अभी खरीदना समझदारी होगी ?
अगस्त 2025 में सोने की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। MCX पर सोना ₹1 लाख के पार पहुंचा, जबकि घरेलू बाजार में भी भारी तेजी आई। जानें अभी सोना खरीदना सही रहेगा या नहीं।
79 views • 2025-08-31
...