डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ BRICS बना दीवार, डॉलर की उल्टी गिनती शुरू?
डोनाल्ड ट्रंप ने बार बार BRICS को अमेरिका के खिलाफ बना एक समूह बताया है और अब BRICS ने वाकई अमेरिका को जियो-पॉलिटिकल ताकत का अहसास करवाया है। ट्रंप को डर रहा है कि ब्रिक्स, डॉलर की बादशाहत को चकनाचूर कर देगा और ब्रिक्स के एजेंडे को देखकर ऐसा लगता भी है।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 18 अगस्त 2025
68
0
...

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के रिश्ते को तहस नहस कर दिया है। अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ अब भारत ने भी अपनी प्लानिंग शुरू कर दी है और इसके लिए BRICS की अहमियत अब समझ में आ रही है। पहले जब पश्चिमी देश, खासकर अमेरिका ब्रिक्स की आलोचना करता था तो लगता था कि शायद वो चीन के खिलाफ बोल रहा है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ ब्रिक्स का मंच जिस तरह से एक डेटरेंस बनकर सामने आया है, उससे अहसास होता है कि आखिर अमेरिका हमेशा से क्यों ब्रिक्स से भड़कता रहा है। ट्रंप ने ब्रिक्स के अहम देशों, भारत, चीन, रूस और ब्राजील के खिलाफ भारी भरकम टैरिफ लगाए हैं और उसके खिलाफ ब्रिक्स एकजुट हो गया है।


डोनाल्ड ट्रंप का तर्क है कि टैरिफ लगाने का फैसला अमेरिका के 'लगातार व्यापार घाटे' को रोकने और डॉलर की ताकत बनाए रखने के लिए जरूरी है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रंप की यह रणनीति न सिर्फ अमेरिकी उपभोक्ताओं को महंगा सामान खरीदने पर मजबूर करेगी बल्कि वैश्विक साझेदारों को अमेरिका से और दूर करेगा।

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ BRICS कैसे बना दीवार?

डोनाल्ड ट्रंप ने बार बार BRICS को अमेरिका के खिलाफ बना एक समूह बताया है और अब BRICS ने वाकई अमेरिका को जियो-पॉलिटिकल ताकत का अहसास करवाया है। ट्रंप को डर रहा है कि ब्रिक्स, डॉलर की बादशाहत को चकनाचूर कर देगा और ब्रिक्स के एजेंडे को देखकर ऐसा लगता भी है। हालांकि चीन और रूस तो बहुत पहले से ही ऐसा करना चाह रहे थे, लेकिन भारत ने अपने 'वीटो' से इसे रोक रखा था। ब्रिक्स को निशाना बनाने के लिए ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाया, दक्षिण अफ्रीका पर 30% और बाकी देशों को भारी भरकम टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप का आरोप है कि भारत और चीन, दोनों डॉलर को कमजोर करने की साजिश में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
अलास्का से बुडापेस्ट तक पुतिन का खेलः जेलेंस्की को छोड़ना पड़ेगा मैदान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार कूटनीतिक मोर्चे पर बढ़त हासिल कर रहे हैं। अलास्का में अमेरिका के निमंत्रण पर हुई पिछली वार्ता में उन्होंने अपनी शर्तें मनवाईं। अब चर्चा है कि पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की की अगली त्रिपक्षीय बैठक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हो सकती है।
69 views • 8 hours ago
Sanjay Purohit
रूस से दोस्ती का खामियाजा, भारत को अमेरिकी 'डिजिटल उपनिवेशवाद' का पहला झटका
रूस से तेल लेने पर अमेरिका और भारत के बीच विवाद गहरा गया है। अमेरिका ने कहा है कि भारत रूस से तेल लेना बंद करे। वहीं माइक्रोसाफ्ट ने भारत के नायरा एनर्जी के लाइसेंस को रद कर दिया जिससे कंपनी ही पंगु हो गई।
72 views • 9 hours ago
Sanjay Purohit
भारत-चीन के बीच शांति की बात- क्यों अमेरिका के लिए खतरे की घंटी?
अपने दूसरे कार्यकाल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति अचानक बेरुखी दिखानी शुरू कर दी। वहीं, चीन जिसके साथ भारत के ताल्लुकात गलवान घाटी की वजह से बहुत बिगड़ गए थे, उसके साथ रिश्तों में एक नई शुरुआत की संभावना दिखने लगी है।
42 views • 2025-08-19
Sanjay Purohit
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ BRICS बना दीवार, डॉलर की उल्टी गिनती शुरू?
डोनाल्ड ट्रंप ने बार बार BRICS को अमेरिका के खिलाफ बना एक समूह बताया है और अब BRICS ने वाकई अमेरिका को जियो-पॉलिटिकल ताकत का अहसास करवाया है। ट्रंप को डर रहा है कि ब्रिक्स, डॉलर की बादशाहत को चकनाचूर कर देगा और ब्रिक्स के एजेंडे को देखकर ऐसा लगता भी है।
68 views • 2025-08-18
Sanjay Purohit
भारत पर टैरिफ की वजह से ट्रंप से मिलने आए पुतिन: अमेरिकी सीनेटर
अमेरिकी सीनेट बजट कमेटी के चेयरमैन लिंडसे ग्राहम ने पुतिन-ट्रंप की बैठक संभव हो पाने की वजह भारत पर लगाए गए टैरिफ को बताया है। ग्राहम का कहना है कि पुतिन अलास्का शिखर सम्मेलन में सिर्फ इसलिए आए क्योंकि ट्रंप ने भारत पर रूसी गैस और तेल खरीदने पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया।
48 views • 2025-08-18
Sanjay Purohit
भारत को एक और झटका देने की तैयारी में अमेरिका, ट्रेड डील पर मंडराया संकट
टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने जब भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया तो उम्मीद थी कि यह टैरिफ हट सकता है। या फिर कुल 50 फीसदी टैरिफ में राहत मिल सकती है। इसका कारण था कि इसी महीने अगस्त में अमेरिकी टीम का भारत दौरा प्रस्तावित था।
69 views • 2025-08-17
Sanjay Purohit
भारत में आखिर कहा आएगे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली आगामी सितम्बर में भारत के दौरे पर आ रहे हैं। ओली इस बार राजधानी दिल्ली के बजाय किसी दूसरी जगह पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इस बीच भारतीय विदेश सचिव नेपाल पहुंचे हैं।
98 views • 2025-08-17
Sanjay Purohit
अलास्का शिखर वार्ता: पुतिन बने विजेता, ट्रंप की रणनीति हुई फेल !
अमेरिका के अलास्का में आयोजित बहुप्रतीक्षित अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन का परिणाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए झटका साबित हुआ है। सम्मेलन से पहले ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी थी कि यदि रूस ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के ठोस कदम नहीं उठाए, तो उसे ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने होंगे।
65 views • 2025-08-17
Sanjay Purohit
पुतिन के साथ मीटिंग के बाद ट्रंप ने भारत पर दिया बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अमेरिकी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भारत का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर नए टैरिफ लगाने पर विचार करने की आवश्य कता नहीं है।
131 views • 2025-08-16
Sanjay Purohit
पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने किया जेलेंस्की को कॉल, फौरन अमेरिका आने को कहा
अलास्का में रूस-अमेरिका समिट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को फोन किया। उन्होंने जेलेंस्की को पुतिन के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी।
64 views • 2025-08-16
...