पब्लिक सेक्टर बैंकों का जबरदस्त प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिससे उनका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 31.3% बढ़कर 1,29,426 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। यह अब तक की सबसे अधिक कमाई है।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 08 फरवरी 2025
167
0
...

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिससे उनका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 31.3% बढ़कर 1,29,426 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। यह अब तक की सबसे अधिक कमाई है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान इन बैंकों ने कुल 2,20,243 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ अर्जित किया। साथ ही, उनकी संपत्ति की गुणवत्ता और पूंजी बफर मजबूत स्थिति में बनी रही।

242.27 लाख करोड़ रुपए रहा कुल कारोबार

मंत्रालय ने कहा कि 0.59 प्रतिशत के काफी कम शुद्ध एनपीए रेश्यो से भी बेहतर एसेट क्वालिटी का पता चलता है। सरकारी बैंकों ने 9.8 प्रतिशत की बेहतर कुल जमा वृद्धि के साथ सालाना 11 फीसदी की कुल व्यावसायिक वृद्धि दर्ज की है। समीक्षाधीन अवधि में सरकारी बैंकों का कुल कारोबार 242.27 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इन बैंकों ने 12.4 प्रतिशत की मजबूत ऋण वृद्धि भी दर्ज की। इसमें खुदरा ऋण वृद्धि 16.6 प्रतिशत, कृषि ऋण वृद्धि 12.9 प्रतिशत और एमएसएमई ऋण वृद्धि 12.5 प्रतिशत रही।

बेहतर स्थिति में हैं सरकारी बैंक

बयान के अनुसार, 14.83 प्रतिशत के जोखिम भारित परिसंपत्तियों के अनुपात के साथ पर्याप्त पूंजी बफर का निर्माण 11.5 प्रतिशत की न्यूनतम आवश्यकता से काफी अधिक था। मंत्रालय ने कहा, ''सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पर्याप्त पूंजीकृत हैं और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की ऋण मांगों को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं, जिसमें कृषि, एमएसएमई और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर विशेष जोर दिया गया है।'' वित्त मंत्रालय ने कहा कि नीति और प्रक्रिया संबंधी सुधारों के चलते ऋण अनुशासन, संकटग्रस्त परिसंपत्तियों की पहचान और समाधान, बेहतर संचालन व्यवस्था, वित्तीय समावेश पहल और प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए बेहतर प्रणाली को बढ़ावा मिला है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Richa Gupta
शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी का संदेश: “सदन में ड्रामा नहीं, डिलीवरी चाहिए”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र से पहले कहा कि संसद में सिर्फ ड्रामा नहीं होना चाहिए, बल्कि जनता के लिए ठोस डिलीवरी होनी चाहिए। उन्होंने सभी सांसदों से परिणाम आधारित काम करने का आह्वान किया।
56 views • 1 hour ago
Richa Gupta
चुनाव आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तारीख 11 दिसंबर तक बढ़ाई
चुनाव आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समय सीमा सात दिन बढ़ा दी है।
57 views • 4 hours ago
Richa Gupta
आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, सरकार इन अहम बिलों को करेगी पेश
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसमें 18वीं लोकसभा का छठा और राज्यसभा का 269वां सत्र शामिल होगा। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और कुल 15 बैठकें होंगी।
71 views • 5 hours ago
Ramakant Shukla
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले-पात्रों तक पहुंचे केंद्रीय योजनाएं, जरूरतमंदों को मिले राहत
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले मुफ्त और सस्ते राशन में अनियमितताएं उजागर हुई हैं। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि इसकी गहन जांच करवाई जाए और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अन्य सभी केंद्रीय योजनाएं भी वास्तविक पात्रों तक पहुंचें।
84 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
जस्टिस पॉलिसी रिसर्च की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: दुनियाभर की जेलों में महिला कैदियों की हालत बेहद चिंताजनक
इंस्टीट्यूट फॉर क्राइम एंड जस्टिस पॉलिसी रिसर्च (ICPR) और पीनल रिफॉर्म इंटरनेशनल द्वारा जारी ताज़ा रिपोर्ट ने दुनियाभर की जेलों में महिलाओं की स्थिति को लेकर हैरान करने वाली तस्वीर पेश की है।
93 views • 22 hours ago
Sanjay Purohit
CRISIL ने चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि अनुमान बढ़ाकर 7% किया
क्रिसिल ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। यह फैसला पहली छमाही में अपेक्षा से ज्यादा आठ प्रतिशत वृद्धि के बाद लिया गया है।
52 views • 22 hours ago
Sanjay Purohit
चुनाव आयोग ने BLO का वेतन किया दोगुना
देश के चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ माने जाने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) और अन्य कर्मचारियों को बड़ी राहत और प्रोत्साहन दिया है। आयोग ने वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में लगे BLOs का वेतन दोगुना कर दिया है।
82 views • 23 hours ago
Sanjay Purohit
'मन की बात' में PM मोदी ने आज देशवासियों को दी ये बड़ी खुशखबरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों को संबोधित करते हुए नवंबर महीने की कई महत्वपूर्ण घटनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह महीना भारत के लिए ऐतिहासिक, प्रेरणादायक और उपलब्धियों से भरा रहा।
64 views • 2025-11-30
Sanjay Purohit
12 राज्यों में SIR की डेडलाइन सात दिन बढ़ाई गई
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समयसीमा बढ़ाने का एलान किया है। 12 राज्यों में चल रही इस प्रक्रिया की डेडलाइन सात दिन बढ़ाते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि अब एसआईआर की प्रक्रिया 11 दिसंबर तक चलेगी।
58 views • 2025-11-30
Ramakant Shukla
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उदयपुर पहुंचे,एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
उदयपुर हवाई अड्डे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं।
110 views • 2025-11-30
...

Business

See all →
Sanjay Purohit
CRISIL ने चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि अनुमान बढ़ाकर 7% किया
क्रिसिल ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। यह फैसला पहली छमाही में अपेक्षा से ज्यादा आठ प्रतिशत वृद्धि के बाद लिया गया है।
52 views • 22 hours ago
Sanjay Purohit
46 साल का रेकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रहा सोना
सोने की कीमत इस साल कई बार रेकॉर्ड पर पहुंची है। नवंबर में इसकी कीमत थोड़ी कम हुई है लेकिन फिर भी यह लगातार चौथे महीने बढ़ोतरी की तरफ बढ़ रहा है। इस साल लगभग हर महीने सोने की कीमत में तेजी आई है। सोना 46 साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन की ओर बढ़ रहा है।
123 views • 2025-11-28
Sanjay Purohit
भारत 2025 में 7% GDP वृद्धि के साथ उभरते बाजारों में होगा अग्रणी- मूडीज रेटिंग्स
भारत 2025 में 7 प्रतिशत और 2026 में 6.4 प्रतिशत की GDP वृद्धि के साथ उभरते बाजारों और एशिया प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि का नेतृत्व करेगा। रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज रेटिंग्स' ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत के घरेलू वृद्धि चालक इसकी आर्थिक मजबूती को बल देते हैं।
63 views • 2025-11-28
Sanjay Purohit
भारत की अर्थव्यवस्था 2025-26 में 6.5% की दर से बढ़ने का अनुमान: S&P
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था के 6.5 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष 2026-27 में 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कर कटौती और मौद्रिक नीति में ढील से उपभोग आधारित वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।
149 views • 2025-11-26
Sanjay Purohit
ट्रंप ने अपने ही देश को आग में झोंका! अमेरिका में मंदी की आहट
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिका को महान बनाने का वादा किया था। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने भारत समय दुनिया के ज्यादातर देशों पर टैरिफ का बोझ लाद दिया। लेकिन अब इसका असर अमेरिका पर ही पड़ता दिखाई दे रहा है।
74 views • 2025-11-23
Sanjay Purohit
2031 तक भारत में 1 अरब से ज्यादा 5G ग्राहक
2031 के अंत तक 5जी ग्राहकों की संख्या एक अरब के पार पहुंच सकती है। भारत में प्रति सक्रिय स्मार्टफोन मोबाइल डेटा इस्तेमाल 36 जीबी प्रति माह है। यह दुनिया में सबसे अधिक है और 2031 तक इसके बढ़कर 65 जीबी प्रति माह होने का अनुमान है।
120 views • 2025-11-21
Sanjay Purohit
भारत की चिप मेकिंग स्पीड ने चौंकाया!
भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है और सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले दशक में भारत, अमेरिका और चीन जैसे चिप निर्माण महाशक्तियों के साथ बराबरी की स्थिति में पहुंचे। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की घरेलू सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री अगले 7–8 वर्षों में ग्लोबल लेवल पर बड़ा स्थान हासिल कर सकती है।
149 views • 2025-11-21
Sanjay Purohit
कच्चे तेल में नरमी से रुपए को मिला सहारा
रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की बढ़त के साथ 88.51 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपए को समर्थन मिला हालांकि वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.57 प्रति डॉलर पर खुला।
140 views • 2025-11-19
Sanjay Purohit
कभी भी फट सकता है AI बबल! गूगल CEO की बड़ी चेतावनी
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि एआई पर अंधा भरोसा करना गलत है, क्योंकि यह तकनीक अभी भी गलतियां कर रही है। पिचाई के मुताबिक, मौजूदा समय में एआई में हो रहा भारी निवेश एक तरह के बबल जैसा है, जो कभी भी फट सकता है
173 views • 2025-11-19
Sanjay Purohit
SBI के करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका, 1 दिसंबर से बंद हो जाएगी ये सर्विस
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अहम बदलाव लागू करने जा रहा है। डिजिटल पेमेंट्स के बढ़ते इस्तेमाल के बीच बैंक ने घोषणा की है कि वह अपने लोकप्रिय mCASH फीचर को पूरी तरह बंद कर देगा।
146 views • 2025-11-15
...