नये दौर की ज्यादातर हीरोइनें अपने फिल्मी परिधान में साड़ी को न के बराबर सिलेक्ट करती हैं। दूसरी ओर सांसद हेमा हो या कंगना जैसी कई तारिकाएं-इन्हें किसी इवेंट या रैंप पर साड़ी पहनकर आना अच्छा लगता है। कंगना कहती हैं,‘कभी मैंने अपनी शुरुआती फिल्मों गैंगस्टर, क्वीन आदि में बहुत पारंपरिक साड़ी पहनी थी। मुझे लगता है साड़ी मेरे लुक के साथ मेल खाती है।’
श्रद्धा कपूर को लुभाती है साड़ी
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पर भी साड़ी बहुत अच्छी लगती है। मगर फिल्मों में वह न के बराबर इस ड्रेस में दिखाई पड़ती हैं। उनके हेयर ड्रेसर और ब्यूटी विशेषज्ञ का भी कहना है कि उनके ग्लैमरस लुक के साथ साड़ी मेल खाती है। श्रद्धा बताती हैं,‘साड़ी पहनने पर मेरा मराठी कन्या का लुक खिलकर सामने आ जाता है। पर मराठी महिलाओं के साड़ी पहनने का अंदाज बिल्कुल जुदा होता है। जबकि फिल्मों में साड़ी को बेहद ग्लैमरस ढंग से पहना जाता है।’
जाह्नवी को साड़ियों की समझ
नये दौर की तारिकाओं में जाह्नवी कपूर ने भी साड़ी के साथ अच्छा रिश्ता जोड़ लिया है। अपनी फिल्मों में वह अक्सर साड़ी में नजर आती हैं। ज्वैलरी कंपनी के एक विज्ञापन में वे मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गयी स्वर्ण जड़ित साड़ी में नजर आयी थीं।
कृति सैनन ने खूब पहनी
अभिनेत्री कृति सैनन कई फिल्मों में साड़ी में झूमती हुई दिखाई पड़ी। साड़ी के चयन के मामले में वह भी दूसरी नायिकाओं की तरह मनीष मल्होत्रा,नीता लुल्ला,सब्यसाची,रॉकी एस.जैसे दिग्गज के डिजाइन को ही पसंद करती है। शौकिया तौर पर कांजीवरम और ढाकाई साड़ी भी उन्हें खूब भाती है।
कैटरीना का पसंदीदा परिधान
कभी कैटरीना का साड़ी प्रेम उनके कई फैन को बहुत चौंकाता था। अब तो विवाह के बाद से कई मौकों पर इस परिधान में वह दिखाई पड़ती हैं। पहली बार ऑन स्क्रीन उन्होंने फिल्म राजनीति में साड़ी को बहुत अच्छी तरह से संभाला था। इसके बाद अपनी आखिरी रिलीज फिल्म ‘भारत’ सहित कई फिल्मों में उन्होंने इस परिधान को अच्छी तरह कैरी किया। सिल्क से ज्यादा जार्जेट या शिफॉन साड़ी पर हैवी सिकूइन कढ़ाई किया हुआ डिजाइन कैटरीना को पसंद है।
लाजवाब विद्या
अभिनेत्री विद्या बालन भले ही कम फिल्में कर रही हों,पर कभी वह साड़ी सुंदरी के तौर पर प्रतिष्ठित थी। अपने कैरियर के शुरुआती दौर में सब्यसाची से उनका पहला परिचय हुआ था, इसके बाद से किसी और की साड़ी उनके मन को नहीं भाती।