
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा- हमने 5 दशक तक गरीबी हटाओ के झूठे नारे सुने। हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है। 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं।पीएम ने राहुल का नाम लिए बिना कहा- गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराने वालों को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।
स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया गया
पीएम मोदी ने कहा कि 10 करोड़ लोग जिनका भारत में जन्म भी नहीं हुआ, वे योजनाओं का फायदा ले रहे थे. हमने इनको हटाया और असली लाभार्थियों को खोज-खोज के लाभ पहुंचाने का अभियान चलाया. हिसाब लगाएं तो तीन लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बच गया. हाथ किसका था, नहीं कह रहा. हमने सरकारी खरीद में भी टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया. जैम पोर्टल से जो खरीदी हुई, आम खरीदी से कम पैसे में खरीदी हुई और सरकार के 1 लाख 15 हजार करोड़ की बचत हुई. हमारी स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया गया, क्या-क्या नहीं कहा गया. सिर्फ सरकारी दफ्तरों से जो कबाड़ बेचा गया, 2300 करोड़ रुपये मिले हैं सरकार को.
पीएम मोदी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ का कहना है कि नल से शुद्ध जल मिलने के कारण उन परिवारों में औसतन 40 हजार प्रति परिवार बचा है. ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिन्होंने सामान्य आदमी के खर्च में बचत की है. करोड़ों देशवासियों को मुफ्त अनाज से भी परिवार के हजारों रुपये बचते हैं. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से भी परिवारों को साल के 25 से 30 हजार बचत हो रही है और ज्यादा बिजली होने पर बेच के कमाई कर रहे हैं अलग. हमने एलईडी बल्ब के लिए अभियान चलाया. पहले 400 में बिकते थे, हमारे अभियान के बाद कीमत 40 रुपये हो गई. बिजली बिल के भी हजारों करोड़ रुपये की बचत हुई है. 2014 के पहले सिर्फ दो लाख रुपये पर इनकम टैक्स से माफी थी. हमने 12 लाख तक की आय करमुक्त कर दी है