


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के मुद्दे पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं के महिमामंडन किए जाने के मामले पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब संभल जैसे मामले सामने आएंगे तो वे लोग कुछ भी बोलने लायक नहीं रह जाएंगे। सीएम योगी ने आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर के कार्यक्रम में यह बयान दिया है। देश में इस समय होली और जुमा के नमाज को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। वहीं, औरंगजेब के मुद्दे भी खूब राजनीति हो रही है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर संभल के मुद्दे के जरिए इस प्रकार की राजनीति करने वालों को सीधी चेतावनी दे दी है।
सीएम योगी ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बड़ा बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं को महिमामंडित किया जाना बंद होना चाहिए। वरना, संभल जैसे 10 मामले आएंगे और वे मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे। सीएम योगी ने कहा कि हमारे अंदर सभी को साथ लेकर चलने का भाव है। सीएम योगी का बयान वर्तमान समय में मचे राजनीतिक माहौल के बीच महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम ने संभल को आस्था का केंद्र बताया है।
इस्लाम से पहले संभल का जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल का जिक्र करते हुए यह इस्लाम से भी पुराना है। इस्लाम के उदय को 1400 वर्ष पुराना करार देते हुए सीएम योगी ने कहा कि संभल का जिक्र पुराणों में है। पुराणों की रचना 5000 से 3500 वर्ष पहले हुई थी। इसमें भगवान श्रीहरि विष्णु के दसवें अवतार कल्कि के संभल में आने का जिक्र है। ये तथ्य हमारे सामने हैं। उन्होंने मुगल आक्रांताओं के मंदिर तोड़ने की घटनाओं का भी जिक्र किया।