कृषि ऋण न मिलने पर किसानों का प्रदर्शन, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
लक्सर में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के नेतृत्व में किसानों ने कृषि ऋण न मिलने पर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति मोहम्मदपुर पर नाराजगी जाहिर करते हुए सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर MD को ज्ञापन सौंपा। जल्द ही किसानों को ऋण उपलब्ध न होने पर समिति पर ही धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।


Ramakant Shukla
Created AT: 12 मार्च 2025
42
0

लक्सर में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के नेतृत्व में किसानों ने कृषि ऋण न मिलने पर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति मोहम्मदपुर पर नाराजगी जाहिर करते हुए सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर MD को ज्ञापन सौंपा। जल्द ही किसानों को ऋण उपलब्ध न होने पर समिति पर ही धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।
फसल तैयार करने में दिक्कत
किसानों ने आरोप लगाया कि समिति के कर्मचारी, लंबे समय से किसानों को ऋण मुहैया नहीं करा रहे हैं, जिससे किसानों को फसल तैयार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं सरकारी समिति के MD कहना है कि समिति लगातार घाटे में चल रही है, पूर्व में किसानों को बांटे गए ऋण की वसूली न होने के चलते, किसानों को ऋण उपलब्ध कराने में दिक्कत आ रही है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम