


बागेश्वर के गरुड़ गंगा में बन रही22 करोड़ की बहुमंजिला पार्किंग निर्माण सवालों के घेरे में है। गरुड़ सिविल सोसाइटी ने बहुमंजिला पार्किंग निर्माण को लेकर सवाल खड़े किए है सोसाइटी के संरक्षक और अधिवक्ताडीके जोशी ने गरुड़ क्षेत्र में शासन के आदेश का खुला उल्लंघंन कर बहुमंजिला पार्किंग को गरूड़ गंगा के किनारे बनाए जाने का आरोप लगाया है।
गरुड़ गंगा में बन रही 22 करोड़ की बहुमंजिला पार्किंग निर्माण पर सवाल
गरुड़ गंगा में बन रही22 करोड़ की बहुमंजिला पार्किंग निर्माण पर गरुड़ सिविल सोसाइटी द्वारा गंभीर सवाल खड़े किये गये है, जिलाधिकारी बागेश्वर को प्रेषित पत्र के माध्यम से गरुड़ सिविल सोसाइटी के संरक्षक और अधिवक्ता डी के जोशीका कहना है, कि 07 जून 2024 के शासन के आदेश के अनुसार बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण गरुड़ तहसील के पाये ग्राम में बनना तय हुआ था, गरुड़ क्षेत्र में शासन के आदेश का खुला उल्लघंन कर बहुमंजिला पार्किंग को गरूड़ गंगा के किनारे बनाया जा रहा है, विधिक अनुमति के बिना भारी मशीनों को भी गरूड़ गंगा मेंउतारा गया है, जिलाधिकारी बागेश्वर से शासन के आदेश के आधार पर ही विकास कार्य कराने का आग्रह किया गया है