


उत्तरप्रदेश विधानसभा का सत्र जारी है। इस बीच यूपी विधानसभा में एक अजीब घटना देखने को मिली थी। दरअसल विधानसभा के मुख्य दरवाजे पर किसी विधायक ने पान मसाला खाकर थूक दिया था। इसका वीडियो भी सामने आया जिस पर यूपी विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि जिसने भी किया गलत किया है। इस बीच आज एक फैसला लेते हुए यूपी विधानसभा परिसर में पान मसाला, गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही गुटखा खाते हुए पकड़े जाने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने की अपील
बता दें कि यूपी विधानसभा में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर थूक दिया था। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी सदस्य ने विधानसभा के अंदर पान मसाला खाकर गंदगी फैलाई है। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि मैं किसी सदस्य का व्यक्तिगत तौर पर नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है। वह खुद यहां आकर मुझसे मिल लें। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वह इस बात को समझें कि सदन सभी का है।