


मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। प्री मानसून बारिश की गति थमने के कारण उमस बढ़ने लगी है। भोपाल जिले में लगातार पांचवें दिन लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़े झेलना पड़ा। वहीं दिन भर किसी भी जिला में बारिश नहीं हुई। लेकिन रात होते-होते भोपाल सहित कई जिलों के मौसम ने करवट बदल ली। कुछ जगहों पर पानी की बौछारें पड़ीं तो कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई।
बढ़ रहा तापमान
इस बीच तापमान में वृद्धि का दौर जारी है। प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर पहुंच गया। सबसे ज्यादा तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस छतरपुर जिले के नौगांव में रिकॉर्ड हुआ। प्रमुख जिलों का तापमान देखें तो भोपाल में 42.6, धार 42.3, गुना 44.5, ग्वालियर 44.2, नर्मदापुरम 43.5, इंदौर 41.6, खरगोन 40.4, रतलाम 41.6, शिवपुरी 44, उज्जैन 42.8, दमोह 42.5, जबलपुर 40.6, खजुराहो 43.6, नरसिंहपुर 43.2, नौगांव 44.8, रीवा में 42, सागर 42.6, सतना 42.4, सीधी में 42.2, टीकमगढ़ 44, उमरिया 41.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
लू चलने की चेतावनी
गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, पन्ना, दमोह, राजगढ़ और नर्मदापुरम जैसे कई जिलों में कहीं-कहीं लू चल सकती है।