


रूड़की के पीरपुरा स्थित शहद फैक्ट्री के बाहर सैंकड़ों मधुमक्खी पालकों का मधुक्रांति बीफॉर्मेस वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। वहीं मधुमक्खी पालकों के धरने को समर्थन देने भारतीय किसान यूनियन क्रांति राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी किसानों के साथ पहुंचे और कंपनी में तालाबंदी भी क़ी।
पालकों का आरोप
मधुमक्खी पालकों ने शुद्ध शहद की जगह सिरप से नकली शहद बनाए जाने का आरोप लगाया। विकास सैनी ने कहा कि कम्पनी मधुमक्खी पालकों के शहद का इस्तेमाल ना कर सिरप से शहद बना कर बेच रहे है जिससे आमजन को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि कंपनी मधुमक्खी पालकों से शहद लेकर शहद बनाए नहीं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। मधुमक्खी पालकों का आरोप है कि पिछले कई सालों से फैक्ट्रियां शहद नहीं खरीद रही है और सिरप की अधिक मात्रा मिलाकर शहद का उत्पादन कर रही है उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार उनकी मांगों को पूरी करे।