


अष्ट सिद्धि और नव निधियों के दाता श्रीराम भक्त हनुमानजी काजन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल 2025 शनिवार को मनाया जाएगा। इस बार चैत्र पूर्णिमा पर पंचग्रही योग के साथ हस्त नक्षत्र भी रहने वाला है, जो इस दिन को अतिविशिष्ट बना रहा है। हस्त नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा और ग्रह बुध है। ऐसे में यह युति हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए श्रेष्ठ रहेगी।
हनुमान जन्मोत्सव के दिन सूर्य, बुध, शुक्र, राहु, शनि मीन राशि में स्थित रहेंगे। इस दिन चंद्र कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में रहेगा। बृहस्पति की राशि मीन में बने हुए पंचग्रही योग में हनुमानजी का पूजन करने से वे शीघ्र प्रसन्न होंगे और अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।
सर्वत्र विजय के लिए
हनुमान जन्मोत्सव के दिन सर्वत्र विजय प्राप्त करने, कोर्ट कचहरी के मामलों में जीत के लिए और प्रत्येक कार्य में सफलता के लिए हनुमान मंदिर के शिखर पर ध्वजा लगवाएं। यह ध्वजा लाल या केसरिया रंग की तिकोनी होनी चाहिए।
मीठी बूंदी का भोग लगाएं
हनुमान जी को मीठी बूंदी अत्यंत प्रिय होती हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन उन्हें देसी घी में बनी हुई बूंदी का नैवेद्य लगाएं इससे वे परिवार में सुख-समृद्धि और आपसी सामंजस्य प्रेम बना रहता है।
शत्रु नाश के लिए
यदि आपको शत्रु अधिक परेशान कर रहे हैं, आपका कोई काम होने नहीं दे रहे, आपको आर्थिक, मानसिक हानि पहुंचाने का लगातार प्रयास करते रहते हैं तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन आंक के पेड़ के 11 पत्ते लेकर इन पर अष्टगंध से श्री राम लिखें और इसकी माला बनाकर हनुमान जी को पहना दें। सारे शत्रु शांत हो जाएंगे।
धन लाभ के लिए
हनुमान जी को माता सीता का आशीर्वाद है कि जो भक्त सच्चे मन से तुम्हारा ध्यान पूजन करेगा उसके घर कभी गरीबी नहीं रहेगी। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी के पंचमुखी स्वरूप का पूजन करें, दर्शन करें और मीठा पान का बीड़ा उन्हें भेंट करें सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
व्यापार की उन्नति के लिए
यदि आपको व्यापार व्यवसाय में हानि उठानी पड़ रही है तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर या पुजारी से चढ़वाकर उन्हें सुंदर केसरिया रंग की लंगोट पहनाएं।