कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बेटे के पैरेंट्स बन गए हैं। कटरीना ने शुक्रवार, 7 नवंबर को बेटे को जन्म दिया और यह गुड न्यूज कपल ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की। तुरंत ही विक्की कौशल और कटरीना का पोस्ट वायरल हो गया और फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी कपल को बधाई देनी शुरू कर दी। फैंस ने तो अभी से नन्हे बेबी को 'जूनियर विक्की कौशल' बुलाना शुरू कर दिया है।
करीना कपूर ने कमेंट ने छू लिया दिल, परिणीति और प्रियंका ने यूं दी बधाई
करीना ने विक्की और कटरीना को बधाई देते हुए लिखा, 'कैट बॉय मम्मा फैमिली में तुम्हारा स्वागत है। मैं तुम्हारे और विक्की के लिए बहुत खुश हूं।' हाल ही एक बेटे की मां बनीं परिणीति चोपड़ा ने लिखा, 'नए मम्मा और पापा को बधाइयां।' प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'बहुत खुश हूं। ढेर सारी बधाई।'
अब लंबा ब्रेक लेंगे विक्की कौशल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल अब लंबा ब्रेक लेंगे, ताकि बेटे और पत्नी के साथ वक्त बिता सकें। इस साल वह 'छावा' में नजर आए थे, और अब 'लव एंड वॉर' में दिखेंगे। वहीं, कटरीना पिछले साल आई फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में नजर आई थीं।