फिल्म जगत से एक प्यारी खबर सामने आई है। बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर नन्हा मेहमान आया है। एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी की जानकारी कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के द्वारा साझा की। कटरीना और विक्की ने बताया कि 7 नवंबर 2025 की सुबह उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। इस खबर के बाद फैंस और सेलेब्रिटीज़ की ओर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
विक्की कौशल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर लिखा “हमारी खुशियों का छोटा-सा खिलौना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों बेहद खुश और आभारी हैं कि भगवान ने हमें यह अनमोल तोहफा दिया है।
सितंबर में की थी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट
सितंबर 2025 में कपल ने बेहद खास अंदाज़ में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस दौरान कटरीना व्हाइट स्लीवलेस ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आई थीं, जबकि विक्की कौशल उन्हें प्यार से थामे हुए थे। फोटो के कैप्शन में दोनों ने लिखा था — “हमारी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत अध्याय शुरू होने जा रहा है। दिल खुशी और आभार से भरा है।”
2021 में हुई थी शादी
कटरीना और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाईमाधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बारवारा में शाही अंदाज़ में शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं और फैंस ने इस कपल को “बॉलीवुड का सबसे एलिगेंट जोड़ा” कहा था।
फैंस और सेलिब्रिटीज़ से मिल रहीं बधाइयां
कटरीना और विक्की के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए कपल को नई पेरेंटहुड जर्नी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।