


तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती सोमवार को ईडी के सामने पेश हुईं। अधिकारियों ने बताया कि मिमी से एक कथित अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ की गई। 36 साल की मिमी का बयान 1xBet नाम के एक अवैध सट्टेबाजी एप से संबंधित एक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया। पूर्व सांसद और अभिनेत्री का कुछ विज्ञापनों और वित्तीय लेनदेन के जरिए इस एप से संबंध माना जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ के दौरान इस एप से उनके संबंधों को समझना चाहता है।
एजेंसी अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में कर चोरी करने का आरोप है। इस मामले में संघीय जांच एजेंसी पहले भी पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ कर चुकी है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को मंगलवार को इस मामले में ईडी ने गवाही देने के लिए कहा है। रौतेला 1xBet की भारतीय राजदूत हैं।