


नई दिल्ली। देश के करोड़ों किसानों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली यानी 20वीं किस्त की तारीख घोषित कर दी गई है। कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आगामी सप्ताह में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
पीएम किसान योजना के अंतर्गत देश के पात्र किसानों को हर वर्ष तीन किश्तों में कुल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक योजना के तहत 19 किश्तें जारी की जा चुकी हैं और करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिला है।
कृषि मंत्रालय ने बताया है कि सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इस बार की किस्त सीधा किसानों के बैंक खातों में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाएगी। ऐसे में जिन किसानों ने योजना में पंजीकरण कराया है और जिनके दस्तावेज़ सत्यापित हो चुके हैं, उन्हें इस बार भी किस्त मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी।
किस्त जारी होने की संभावित तिथि
अधिकारियों के अनुसार, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 15 जुलाई 2025 तक किसानों के खातों में ट्रांसफर हो सकती है। हालांकि अंतिम तारीख की आधिकारिक घोषणा जल्द ही पीएम किसान पोर्टल और संबंधित विभाग द्वारा कर दी जाएगी।
किसानों से अपील
सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपना ई-केवाईसी पूरा कर लें और अपने बैंक खाते की जानकारी, आधार नंबर आदि में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रखें। इससे उनकी किस्त बिना किसी अड़चन के समय पर मिल सकेगी।