5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाईब्रेंट विलेज हर्षिल का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है ऐसे में पीएम के दौरे को लेकर तैयारी तेज हो चली है जिला प्रशासन पीएम मोदी के दौरे की व्यवस्थाओं को पुख्ता करने में जुटा हुआ है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह है।
ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों जोरो पर है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष है जिनको देखने के लिए यहां के लोगों में काफी उत्साह है लोग प्रधानमंत्री के दर्शन करना चाहते हैं और अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगोत्री धाम मुखवा में पहुंचते हैं तो निश्चित तौर पर केदारनाथ के तर्ज पर यहां भी काफी विकसित हो जाएगा और पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ेगी।
हेलीपैड और पार्किंग स्थल सजे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस माह गंगा जी की शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा एवं सीमांत क्षेत्र के वाईब्रेंट विलेज- हर्षिल का भ्रमण करने की संभावना है। प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण से जुड़े इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं और मुखवा-हर्षिल क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर हर्षिल सहित आस-पास के अन्य हेलीपैड सड़कों एवं पार्किंग स्थल सजायें जा रहे हैं।