PM Modi के हर्षिल दौरे को लेकर तैयारी तेज, डीएम मेहरबान सिंह ने क्षेत्र का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 03 फरवरी 2025
194
0
...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रधानंमत्री के भ्रमण को लेकर की जा रही तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और गुणवत्ता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े सुरक्षा इंतजामों के संबंध में भी विचार-विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया और अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


डीएम ने दिए निर्देश


पीएम मोदी का इस माह गंगा जी की शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा एवं सीमांत क्षेत्र के वाईब्रेंट विलेज- हर्षिल का भ्रमण करने की संभावना है। प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण से जुड़े इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं और मुखवा-हर्षिल क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर हर्षिल सहित आस-पास के अन्य हेलीपैड को चाक-चौबंद करने के साथ ही हैलीपैड से लेकर मुखवा तक की सड़कों को सुधारने का काम किया जा रहा है। बगोरी हैलीपैड तक सड़क बनाने के साथ ही गंगोत्री मार्ग से सटे युकाडा हेलीपैड तक सड़क की पेंटिंग एवं अनुरक्षण के अनेक कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के स्वागत में हर्षिल में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए उद्यान विभाग के परिसर में समतलीकरण व सौंदर्यीकरण सहित अनेक स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। मुखवा में गंगा मंदिर एवं आस-पास के घरों को प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए सजाया-संवारा जा रहा है। मुखवा में मंदिर के लिए पैदल मार्ग के सुधार, सीढियों के निर्माण के साथ ही पार्किंग का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। बिजली व पानी की सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के लिए भी इस क्षेत्र में कार्य कराए जा रहे हैं और सोलर हाईमास्ट लाईट्स एसवं स्ट्रीट लाईट्स स्थापित कराई जा रही हैं। सफाई एवं जन-सुविधाओं को लेकर भी क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं।


पार्किंग स्थल का निरीक्षण


प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की कमान खुद जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपने हाथों में ले रखी है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल एवं मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल सहित अन्य अधिकारियों की टीम के साथ आज फिर से हर्षिल क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गंगोत्री मार्ग व बगोरी स्थित हैलीपैड का निरीक्षण कर लोनिवि व बीआरओ के अधिकारियों को सड़कों के अनुरक्षण एवं नव निर्माण के कार्यों को अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हर्षिल स्थित प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग का निर्माण किए जाने और कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं व सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श कर जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थलों पर निरीक्षण कर हर्षिल-बगोरी में बनाई जा रही वीआईपी पार्किंग में प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था रखने तथा आम आगंतुकों के लिए गंगोत्री राजमार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुखवा में निर्माणाधीन पार्किंग तथा मंदिर के लिए बनाए जा रहे पैदल मार्ग का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मीडिया सेंटर, प्रदर्शनी, माउंटेन बाईक व एटीआर रैली तथा ट्रैकिंग अभियान के फ्लैंग ऑफ जैसी विभिन्न गतिविधियों को लेकर उपयुक्त इंतजाम करने तथा सुरक्षा हिदायतों का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttrakhand

See all →
payal trivedi
लादपुर कलां में क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण, संयुक्त अफसरों का विशेष दल पहुंचा मौके पर
लक्सर क्षेत्र में भ्रष्टाचार और सरकारी दफ्तरों की कुर्सियों पर काबिज वेतन भोगी अफसरों की चर्चित अनोखी करतूतों और धरातल पर विकास कार्यों की आड़ में अजीबो-गरीब नायाब नमूनों का गढ़ बन गया है। लादपुर कलाँ ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित आधे-अधूरे पुल के रूप में साफ़ देखा जा सकता है।
22 views • 2025-03-13
payal trivedi
लोहाघाट में होली की धूम: एसडीएम नीतू डांगर ने महिला होलियारों के साथ मनाया त्योहार
लोहाघाट के एसडीएम कार्यालय में होली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिला होलियारों ने भाग लिया।
28 views • 2025-03-13
Ramakant Shukla
अवैध मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई, 3 मदरसे सील
उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन जारी है।उधमसिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध मदरसों पर प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक दस्ते की दो टीमें बनाई गई।
32 views • 2025-03-12
payal trivedi
होली से पहले मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा!
होली के त्योहार के मद्देनजर प्रशासन मिलावटखोरी को लेकर गंभीर नजर आ रहा है।
28 views • 2025-03-12
Ramakant Shukla
कृषि ऋण न मिलने पर किसानों का प्रदर्शन, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
लक्सर में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के नेतृत्व में किसानों ने कृषि ऋण न मिलने पर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति मोहम्मदपुर पर नाराजगी जाहिर करते हुए सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर MD को ज्ञापन सौंपा। जल्द ही किसानों को ऋण उपलब्ध न होने पर समिति पर ही धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।
29 views • 2025-03-12
Ramakant Shukla
प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर प्रधान पर हमला, पीड़ित पक्ष ने की कार्रवाई की मांग
हरिद्वार के ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर के ग्राम प्रधान और उसके चचेरे भाई पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के कुछ दबंग लोगों ने पहले मुफ्फरनगर के बरला छपार में गई बारात के दौरान जानलेवा हमला किया। फिर हरिद्वार में गांव पहुंचने पर फिर से उन पर टूट पड़े। घर में घुसकर लाठी-डंडों, धारदार हथियार से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
43 views • 2025-03-12
Ramakant Shukla
ज्योतिर्मठ में काश्तकारों के सेब बागानों को मिली संजीवनी, हिमपात से पौधों की उम्र बढ़ेगी
उत्तराखंड के चमोली जनपद का सीमांत प्रखंड ज्योतिर्मठ का ऊपरी इलाका सेब फल पट्टी के रूप में जाना जाता है, यहां के सुनील, परसारी, औली, मनोटी, गोंख, ओचा,लामरी, मेरग,बड़ागांव, तुगासी,रेगड़ी, सुभाई, झेलम,मलारी, कैलाश पुर, सहित सलुड, डूंगरा, सन वेली,कल्प घाटी, के अधिकतर परिवार का आर्थिकी का साधन ही सेब बागवानी है
126 views • 2025-03-12
Ramakant Shukla
शहद फैक्ट्री के खिलाफ मधुमक्खी पालकों का धरना, भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने किया समर्थन
रूड़की के पीरपुरा स्थित शहद फैक्ट्री के बाहर सैंकड़ों मधुमक्खी पालकों का मधुक्रांति बीफॉर्मेस वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। वहीं मधुमक्खी पालकों के धरने को समर्थन देने भारतीय किसान यूनियन क्रांति राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी किसानों के साथ पहुंचे और कंपनी में तालाबंदी भी क़ी।
146 views • 2025-03-12
Ramakant Shukla
दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस पलटी, बाल-बाल बचे बस में सवार 26 यात्री
दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो की एक बस हादसे का शिकार हो गईं। अनियंत्रित होकर बस टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में चंपावत के सिन्यारी के पास पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा यात्रियों को किसी तरह बस से बाहर निकला गया।
67 views • 2025-03-10
Ramakant Shukla
कुमाऊँ में चीरबंधन के साथ होली कार्यक्रम शुरू
उतराखंड में विशेष तौर पर कुमाऊँ क्षेत्र के जिलों में एकादशी के दिन से चीरबंधन के साथ होली का कार्यक्रम शुरू हो जाता है, बाबा बागनाथ जी बागेश्वर क्षेत्र के प्रधान देवता है, बागनाथ मन्दिर परिसर में व्यापार मंडल के द्वारा नवीन लाल साह की अध्यक्षता में पुरूष होली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
49 views • 2025-03-10
...