PM Modi के हर्षिल दौरे को लेकर तैयारी तेज, डीएम मेहरबान सिंह ने क्षेत्र का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 03 फरवरी 2025
237
0
...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रधानंमत्री के भ्रमण को लेकर की जा रही तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और गुणवत्ता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े सुरक्षा इंतजामों के संबंध में भी विचार-विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया और अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


डीएम ने दिए निर्देश


पीएम मोदी का इस माह गंगा जी की शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा एवं सीमांत क्षेत्र के वाईब्रेंट विलेज- हर्षिल का भ्रमण करने की संभावना है। प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण से जुड़े इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं और मुखवा-हर्षिल क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर हर्षिल सहित आस-पास के अन्य हेलीपैड को चाक-चौबंद करने के साथ ही हैलीपैड से लेकर मुखवा तक की सड़कों को सुधारने का काम किया जा रहा है। बगोरी हैलीपैड तक सड़क बनाने के साथ ही गंगोत्री मार्ग से सटे युकाडा हेलीपैड तक सड़क की पेंटिंग एवं अनुरक्षण के अनेक कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के स्वागत में हर्षिल में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए उद्यान विभाग के परिसर में समतलीकरण व सौंदर्यीकरण सहित अनेक स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। मुखवा में गंगा मंदिर एवं आस-पास के घरों को प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए सजाया-संवारा जा रहा है। मुखवा में मंदिर के लिए पैदल मार्ग के सुधार, सीढियों के निर्माण के साथ ही पार्किंग का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। बिजली व पानी की सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के लिए भी इस क्षेत्र में कार्य कराए जा रहे हैं और सोलर हाईमास्ट लाईट्स एसवं स्ट्रीट लाईट्स स्थापित कराई जा रही हैं। सफाई एवं जन-सुविधाओं को लेकर भी क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं।


पार्किंग स्थल का निरीक्षण


प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की कमान खुद जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपने हाथों में ले रखी है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल एवं मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल सहित अन्य अधिकारियों की टीम के साथ आज फिर से हर्षिल क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गंगोत्री मार्ग व बगोरी स्थित हैलीपैड का निरीक्षण कर लोनिवि व बीआरओ के अधिकारियों को सड़कों के अनुरक्षण एवं नव निर्माण के कार्यों को अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हर्षिल स्थित प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग का निर्माण किए जाने और कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं व सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श कर जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थलों पर निरीक्षण कर हर्षिल-बगोरी में बनाई जा रही वीआईपी पार्किंग में प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था रखने तथा आम आगंतुकों के लिए गंगोत्री राजमार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुखवा में निर्माणाधीन पार्किंग तथा मंदिर के लिए बनाए जा रहे पैदल मार्ग का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मीडिया सेंटर, प्रदर्शनी, माउंटेन बाईक व एटीआर रैली तथा ट्रैकिंग अभियान के फ्लैंग ऑफ जैसी विभिन्न गतिविधियों को लेकर उपयुक्त इंतजाम करने तथा सुरक्षा हिदायतों का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttrakhand

See all →
Sanjay Purohit
6 साल बाद पुनः आरंभ हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, टनकपुर में पहले दल का भव्य स्वागत
छह वर्षों के लंबे इंतजार के बाद बहुप्रतीक्षित कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर आध्यात्मिकता की राह पर अग्रसर हुई है। यात्रा के प्रथम दल का आगमन चंपावत जनपद के टनकपुर में हुआ, जहां ढोल-दमाऊं की गूंज, "बम-बम भोले" के जयघोष और पारंपरिक छोलिया नृत्य के साथ श्रद्धालु यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।
30 views • 2025-07-05
Sanjay Purohit
मवेशियों को ज़हर देकर मारने का मामला, पशुपालकों की बढ़ी चिंता
खानपुर के लंढोरा कस्बे के मतवाला हसन बाग क्षेत्र में मवेशियों को ज़हर देकर मारने का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मवेशी को ज़हर देकर मार डाला।
38 views • 2025-07-05
Sanjay Purohit
लाइब्रेरी समय में कटौती पर भड़के छात्र, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय उप जिला पुस्तकालय के समय में कटौती किए जाने को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने नाराजगी जताई है। पहले यह पुस्तकालय सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलता था, जबकि हाल ही में जारी नए आदेश के तहत अब इसे सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
33 views • 2025-07-05
Sanjay Purohit
धान की रोपाई कर कृषक जीवन से जुड़े सीएम धामी, कहा—किसानों का श्रम पूजनीय, संस्कृति के संवाहक हैं अन्नदाता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खटीमा के नगरा तराई में स्थित अपने पैतृक खेतों में धान की रोपाई कर कृषक जीवन के संघर्ष, समर्पण और तपस्या का अनुभव किया। अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए मुख्यमंत्री ने किसानों की मेहनत को नमन किया
37 views • 2025-07-05
Sanjay Purohit
धामी सरकार के 4 साल: धनगर समाज ने जताया आभार, UCC को बताया ऐतिहासिक कदम
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने हाल ही में अपने कार्यकाल के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किए। इस अवसर पर धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धामी सरकार ने जनकल्याण के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिनमें 'यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC)' का लागू होना एक क्रांतिकारी और दूरदर्शी पहल है।
41 views • 2025-07-05
Sanjay Purohit
दुर्घटनाओं को दावत दे रहे रोसाल सड़क के गड्ढे, लापरवाह बना लोक निर्माण विभाग
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की दयनीय स्थिति कोई नई बात नहीं, लेकिन चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक स्थित सीमांत रोसाल सड़क का हाल देखकर यह साफ झलकता है कि लोक निर्माण विभाग को जन-सुरक्षा और मूलभूत ढांचे की कोई चिंता नहीं है।
34 views • 2025-07-05
Ramakant Shukla
पूर्व भाजपा विधायक फर्त्याल ने जिला पंचायत टिकट वितरण पर दिखाए बागी तेवर, भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ उतरेगी बेटी
भाजपा द्वारा चंपावत जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के भीतर विरोध के सुर तेज हो गए हैं। लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक और वरिष्ठ नेता पूरन सिंह फर्त्याल ने टिकट वितरण को लेकर नाराजगी जताते हुए बगावती रुख अपना लिया है।
108 views • 2025-07-04
Richa Gupta
यमुनोत्री यात्रा फिर शुरू: सिलाई बैण्ड भूस्खलन के बाद मार्ग बहाल, डीएम प्रशांत आर्य ने की समीक्षा बैठक
उत्तरकाशी के सिलाई बैण्ड में भूस्खलन के कारण रोकी गई यमुनोत्री यात्रा अब फिर से शुरू हो गई है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मौके पर समीक्षा बैठक कर यात्रा को सुरक्षित ढंग से शुरू करवाया। जानिए पूरा अपडेट।
95 views • 2025-07-02
Richa Gupta
कांवड़ मेला 2025: पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग की बैठक में तय हुआ भारी वाहनों का रूट प्लान
कांवड़ मेला के दौरान यातायात नियंत्रण को लेकर पुलिस और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की अहम बैठक हुई। भारी वाहनों के संचालन के लिए नया रूट प्लान तैयार किया गया है।
64 views • 2025-07-02
Ramakant Shukla
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, भाजपा को बेहतर परिणाम की उम्मीद
प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा ने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति भी तैयार की है। भाजपा के उम्मीदवार आज से नामांकन कर रहे हैं।
184 views • 2025-07-02
...