


करीना कपूर खान को आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था। इसके बाद एक्ट्रेस एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने की तैयारी कर रही हैं। इस बार दर्शकों के सिनेमाघरों में एक नई जोड़ी देखने को मिलने वाली है। करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन जल्द ही फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगे। ‘राजी’ और ‘तालवर’ जैसी यादगार फिल्में देने वाली मेघना अब जंगली पिक्चर्स के साथ मिल कर इस फिल्म को बना रही हैं। फिल्म का अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर कर दी गई है जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। बता दें कि, ये फिल्म एक क्राइम ड्रामा फिल्म है।
करीना कपूर ने किया नई फिल्म का ऐलान
करीना ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बड़ी एक्साइटमेंट के साथ की है। उन्होंने लिखा, “मैं हमेशा निर्देशक के निर्देश पर काम करने वाली एक्ट्रेस रही हूं। इस बार मेघना गुलजार जैसे शानदार निर्देशक के साथ काम करना मेरे लिए खास है। पृथ्वीराज की एक्टिंग की मैं कायल हूं। उनके साथ यह सफर और रोमांचक होगा। ‘दायरा’ मेरी ड्रीम टीम का प्रोजेक्ट है। आइए इसे खास बनाएं।” ‘दायरा’ की कहानी मेघना गुलजार, यश केसवानी और सीमा अग्रवाल ने मिलकर लिखी है।
मेघना की 'सैम बहादुर' ने दिखाया था कमाल
मेघना गुलजार ने इससे पहले फिल्म सैम बहादुर बनाई थी। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे। दर्शकों को विक्की की अदाकारी के साथ फिल्म भी काफी ज्यादा पसंद आई थी। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म हिट साबित हुई थी। ऐसे में इस फिल्म से भी लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को पर्दे पर आखिरी बार सिंघम रिटर्न्स में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ अजय देवगन समेत कई बड़े सितारे नजर आए थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी। वहीं पृथ्वीराज को हाल ही में मोहनलाल के साथ फिल्म एल2 एम्पुरान में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इस फिल्म का डायरेक्शन भी खुद पृथ्वीराज ने किया था।