


सनी देओल की नई फिल्म 'जाट' आज रिलीज हो चुकी है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। पहली बार सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी इस फिल्म के जरिए एक साथ काम कर रहे हैं। इस बीच अब फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।
लोगों को कैसी लगी 'जाट'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "यह एक टिपिकल साउथ स्टाइल मसाला एक्शन फिल्म है, जिसमेंडायरेक्शन कमाल का है।" एक अन्य रिव्यू में कहा गया, "फिल्म का पहला हाफएक्शन और इमोशंस से भरा है, वहीं दूसरा हाफ रोमांच और बेहतरीन एक्शन सेलबरेज है। यह भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार एक्शन में से एक है।" एक और फैनने लिखा, "सनी देओल की अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्मों में से एक। शुरुआती सीन से लेकर बीच का रोमांचक ट्विस्ट और दूसरा हाफ का जबरदस्त एक्शन आपको रोमांचित कर देगा। इसे किसी भी कीमत पर मिस न करें।"