


याद कीजिए जब आप 14 साल के थे तब क्या कर रहे थे ? जिस उम्र में बच्चे रील स्क्रॉल कर रहे होते हैं, मोहल्ले में प्लास्टिक की गेंद से खेल रहे होते हैं, उस उम्र में बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने विश्व की सबसे बड़ी लीग में एक ऐसी ऐतिहासिक पारी खेल दी जिसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
वैभव ने अपनी पारी से पूरे देश का दिल जीत लिया
14 साल के वैभव की शानदार पारी पर अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। वैभव ने अपनी पारी से पूरे देश का दिल जीत लिया। सबकी तरह ही रोहित शर्मा भी सूर्यवंशी के मुरीद हो गए। हिटमैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी पारी को ‘क्लास' बता दिया। आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा खुद ही भारत में एक ‘क्लास' बैटर माने जाते हैं, ऐसे में उनकी तरफ से ऐसी प्रतिक्रिया आना वैभव जैसे उभरते हुए खिलाड़ी के लिए एक बड़ी बात है।
क्रिकेट के भगवान' का मिला आशीर्वाद
रोहित शर्मा के अलावा 14 वर्षीय वैभव ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी अपना मुरीद बना लिया है। सचिन ने अपने सोशल मीडिया पर वैभव की शानदार पारी की तारीफ़ करते हुए कहा कि, वैभव की बल्लेबाजी में बेखौफ अंदाज और लेंथ को जल्दी पढ़ने की क्षमता है।
RR यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही
राजस्थान रॉयल्स की टीम यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही। वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। वहीं, जायसवाल ने 70 रन, नीतिश राणा 4 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, रयान पराग ने 15 गेंद पर 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। गुजरात ने पहले खेलते हुए 209 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसे दो विकेट खोकर राजस्थान ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।