


वैभव सूर्यवंशी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाकर IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया। वैभव ने अपनी पारी में 11 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 265 से ज्यादा का रहा। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी वैभव की बल्लेबाजी को देखकर हैरत में हैं।
वैभव ने सचिन तेंदुलकर का दिल जीता
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर वैभव की तारीफ की है। 14 साल की उम्र में तूफानी अंदाज में बड़े से बड़े गेंदबाजों के खिलाफ निडर अंदाज में बल्लेबाजी कर वैभव ने सचिन तेंदुलकर का दिल जीत लिया है। सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया औऱ लिखा - वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का ट्रांसफर करना एक शानदार पारी का नुस्खा था।
वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया
सूर्यवंशी ने 10वें ओवर की हर गेंद पर बाउंड्री लगाई (6,4,4,6,4,6). अपनी इस ताबड़तोड़ पारी से वैभव ने सबसे तेज़ शतक लगाने के मामले में कई धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया। अब उनसे आगे सिर्फ Chris Gayle हैं जिन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में शतक लगाया था। बता दें कि वैभव को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
RR यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही
राजस्थान रॉयल्स की टीम यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही। वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। वहीं, जायसवाल ने 70 रन, नीतिश राणा 4 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, रयान पराग ने 15 गेंद पर 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। गुजरात ने पहले खेलते हुए 209 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसे दो विकेट खोकर राजस्थान ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।