


वैभव सूर्यवंशी ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग में एक ऐसी ऐतिहासिक पारी खेल दी जिसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में वैभव ने मात्र 35 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वैभव की इस शानदार पारी पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान और टी20 में सबसे खतरनाक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सूर्या के अलावा युवराज सिंह ने भी वैभव की पारी की तारीफ की है।
वैभव की पारी देख सूर्या भी रह गए हैरान
भारतीय T-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपने सोशल मीडिया पर 14 साल के वैभव की शतकीय पारी की जमकर तारीफ की है। सूर्या ने कहा कि, वैभव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाकई हैरान करने वाली है। अपने बल्लेबाज़ी से सबको हैरान करने वाले सूर्यकुमार 14 वर्षीय वैभव की बल्लेबाजी से हैरान रह गए।
यूवी ने वैभव को चमकता सितारा बताया
वैभव की बल्लेबाजी ने युवराज सिंह को भी चौंका कर रख दिया है। युवी ने वैभव को भारतीय क्रिकेट के अगली पीढ़ी का चमकता सितारा घोषित कर दिया है। युवराज सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, 14 साल की उम्र में यह बच्चा दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहा है! नाम याद रखिए: वैभव सूर्यवंशी. अगली पीढ़ी का चमकता सितारा।
यूसुफ पठान ने भी दी वैभव को बधाई
जब वैभव ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 14 साल के बैटर को बधाई दी। यूसुफ पठान ने लिखा है कि, मेरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए वैभव सूर्यवंशी को बधाई! खास बात यह है कि उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यह किया।