


श्रावण मास के प्रमुख पर्व नागपंचमी के अवसर पर उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट 28 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से 29 जुलाई की रात 12 बजे तक दर्शन के लिए खुले रहेंगे। इस विशेष दिन पर लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
प्रशासनिक बैठक में तैयारियों की समीक्षा
कलेक्टर कार्यालय के सभागार में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक और महंत विनीत गिरि की उपस्थिति में नागपंचमी पर्व को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नागचंद्रेश्वर दर्शन के लिए बनाए गए एयरो ब्रिज की तकनीकी क्षमता का परीक्षण कर उसकी मजबूती का प्रमाण पत्र लिया जाए। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यह आवश्यक कदम बताया गया।
दर्शन के लिए विशेष मार्ग निर्धारित
श्रद्धालु अपने वाहन कर्कराज पार्किंग में पार्क करेंगे और भील समाज धर्मशाला स्थित जूता स्टैंड पर जूते उतारकर पंक्तिबद्ध होकर गंगा गार्डन – चारधाम मंदिर – हरसिद्धि चौराहा – विक्रम टीला – बड़ा गणेश मंदिर मार्ग होते हुए द्वार नंबर 4 से मंदिर में प्रवेश करेंगे। दर्शन के पश्चात एयरो ब्रिज – विश्रामधाम रैंप – मार्बल गलियारा – हरसिद्धि धर्मशाला मार्ग से बाहर निकल सकेंगे।