


अमरनाथ यात्रा 2025 की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना किया। यह जत्था 146 वाहनों के काफिले के रूप में भगवती नगर स्थित श्री अमरनाथ यात्री निवास बेस कैंप से रवाना हुआ। श्रद्धालु 3 जुलाई को बाबा बर्फानी के पवित्र शिवलिंग के दर्शन करेंगे। यात्रा के दौरान पूरे रूट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
हम सुरक्षित हाथों में हैं – BJP अध्यक्ष
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने कहा कि "हजारों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए यहां आए हैं। कुछ समय पहले तक स्थिति अलग थी, लेकिन आज हम देख सकते हैं कि श्रद्धालु पूरे जोश और विश्वास के साथ 'हर हर महादेव' के जयकारे लगा रहे हैं। लोगों को भरोसा है कि वे सुरक्षित हाथों में हैं।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। ड्रोन, सीसीटीवी और चेकिंग प्वाइंट्स के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।