PM मोदी की 5 देशों की यात्रा शुरू, ब्राज़ील में BRICS शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जुलाई से अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 5 देशों की विदेश यात्रा शुरू की है। वे 6–7 जुलाई को ब्राज़ील में BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जानें यात्रा का पूरा कार्यक्रम और भारत की रणनीति।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 02 जुलाई 2025
58
0
...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार से पांच देशों की आठ दिवसीय (2-9 जुलाई) यात्रा पर रहेंगे। इन देशों में घाना, त्रिनिदाद, टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया हैं। वो ब्राजील में 6-7 जुलाई को आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा का विवरण सचिव (पूर्व) पी. कुमारन ने 30 जून को संवाददाता सम्मेलन में साझा किया था।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव ब्राजील


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव ब्राजील है। यहां प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्राजील के राजकीय अतिथि प्रधानमंत्री मोदी वहां के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।


संवाददाता सम्मेलन में मौजूद सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर 3-4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इस वर्ष त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों के आगमन की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। त्रिनिदाद और टोबैगो के वर्तमान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ही भारतीय मूल के हैं। संयोग से दोनों पदों पर महिलाएं हैं और दोनों अधिवक्ता हैं।


ब्राजील के रियो में होना है 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन


इस अवसर पर विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने कहा कि 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ब्राजील के रियो में होना है। रियो शिखर सम्मेलन का विषय ‘समावेशी और सतत शासन के लिए वैश्विक दक्षिण सहयोग को मजबूत करना’ है।


अगले साल भारत विकासशील देशों के इस संगठन की करेगा अध्यक्षता


अगले साल भारत विकासशील देशों के इस संगठन की अध्यक्षता करेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 02-03 जुलाई को घाना की यात्रा पर रहेंगे। यह यात्रा 30 वर्ष बाद हो रही है। प्रधानमंत्री वहां संसद को संबोधित करेंगे। वे वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।


रवि ने कहा कि प्रधानमंत्री 09 जुलाई को नामीबिया की यात्रा करेंगे और यह यात्रा भी महत्वपूर्ण है। यह यात्रा 27 वर्ष के बाद हो रही है। वर्तमान राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने इस वर्ष मार्च में पदभार संभाला था, यही कारण है कि उनके कार्यकाल की इतनी जल्दी होने वाली यह यात्रा संबंधों को नवीनीकृत करने के लिए बहुत उपयोगी है, साथ ही नामीबिया के साथ हमारे आर्थिक जुड़ाव को भी गहरा करेगी। भारत और नामीबिया लंबे समय से बहुत मजबूत संबंध साझा कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री मोदी 04-05 जुलाई को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के आमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। रक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा, व्यापार और जन-संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी को मजबूती प्रदान करेगी।


विदेश यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी 09 जुलाई को नामीबिया जाएंगे


विदेश यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 09 जुलाई को नामीबिया जाएंगे। नामीबिया का उनका पहला दौरा है। वो राष्ट्रपति नेतुम्बो नांदी-नदैतवाह से वार्ता करेंगे और नामीबिया के संस्थापक स्वर्गीय सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वो नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Richa Gupta
RBI और DoT मिलकर रोकेंगे डिजिटल फ्रॉड, शुरू हुआ FRI सिस्टम
RBI और DoT ने मिलकर FRI सिस्टम लॉन्च किया। यह प्रणाली डिजिटल फ्रॉड पर लगाम लगाएगी और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की पहचान में मदद करेगी।
53 views • 3 hours ago
Richa Gupta
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से भारी तबाही
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही मची। घर और सड़कें क्षतिग्रस्त, राहत कार्य जारी।
49 views • 3 hours ago
Richa Gupta
पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई घोषित
गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्कार 2026 के नामांकन की अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की। नामांकन ऑनलाइन पोर्टल पर किए जा सकते हैं।
50 views • 5 hours ago
Richa Gupta
21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र
संसद का मानसून सत्र अब 21 जुलाई से शुरू होगा। सरकार ने नई तारीखों का ऐलान किया। कई अहम विधेयकों पर चर्चा की संभावना।
51 views • 6 hours ago
Ramakant Shukla
बिहार में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब बिहार में चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी।
88 views • 6 hours ago
Richa Gupta
आज से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, व्यवस्थाएं देख खिले यात्रियों के चेहरे
अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत आज से हुई। पहले ही दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचे, बेहतर व्यवस्थाएं देख श्रद्धालुओं के चेहरे खिले।
51 views • 8 hours ago
Richa Gupta
आतंकवाद मानवता का दुश्मन, भारत और घाना की साझा राय: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और घाना आतंकवाद को मानवता का दुश्मन मानते हैं। दोनों देशों ने मिलकर वैश्विक सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही।
44 views • 9 hours ago
Ramakant Shukla
PM मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, दोनों देशों ने अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर घाना पहुंचे। यह उनकी पश्चिम अफ्रीकी देश घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। अकरा के कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। इस अवसर पर उन्हें घाना के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया।
67 views • 10 hours ago
Richa Gupta
कांवड़ मेला 2025: पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग की बैठक में तय हुआ भारी वाहनों का रूट प्लान
कांवड़ मेला के दौरान यातायात नियंत्रण को लेकर पुलिस और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की अहम बैठक हुई। भारी वाहनों के संचालन के लिए नया रूट प्लान तैयार किया गया है।
31 views • 2025-07-02
Richa Gupta
भाजपा ने दिया 60 पार का नारा, कांग्रेस ने बोला हमला
प्रदेश में भले ही 2027 विधानसभा चुनाव होने में करीब सवा साल का वक्त हो, लेकिन राजनतीक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक और जहाँ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट 60 पार का नारा दे रहे हैं और अपनी जीत की बात कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टी इसपर सवाल खड़े कर रही हैं।
72 views • 2025-07-02
...