SIR में अशोकनगर ने दिखाया दम, शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन पूरा
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में अशोकनगर ने शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन पूरा किया। बैतूल और सीहोर क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर।
Richa Gupta
Created AT: 1 hour ago
53
0
मध्य प्रदेश सहित 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया जारी है। इस बार के आंकड़े एमपी के अशोकनगर जिले के शानदार प्रदर्शन को दर्शा रहे हैं। अशोकनगर में मतदाता सूची का शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन पूरा कर लिया गया है।
एमपी में इस प्रक्रिया के तहत बीएलओ घर-घर जाकर SIR फॉर्म भरवा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, अशोकनगर इस बार पहले स्थान पर है। इसके पीछे दूसरे नंबर पर बैतूल और तीसरे स्थान पर सीहोर जिला है।
जिलों का प्रदर्शन (SIR में डिजिटलाइजेशन प्रतिशत)
- अशोकनगर – 100%
- बैतूल – 97.49%
- सीहोर – 96.03%
- नीमच – 95.37%
- मंदसौर – 93.87%
- सीधी – 93.59%
- शाजापुर – 93.57%
- आगरा मालवा – 92.63%
- मंडला – 92.03%
- बालाघाट – 91.33%
- गुना – 90.96%
- राजगढ़ – 90.40%
- उमरिया – 90.19%
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम