मध्यप्रदेश के रायसेन में 6 साल की मासूम के साथ बलात्कार के आरोपी सलमान का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है. गांधीनगर से ले जाते समय आरोपी ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायर किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी है. आरोपी सलमान को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था. उसका इलाज इस समय भोपाल में चल रहा है.
रेप की घटना के बाद प्रदेशभर में भारी बवाल देखने को मिला था. रायसेन में कई जिलों की फोर्स तैनात की गई थी. विरोध प्रदर्शन के दौरान ही पत्थरबाजी भी हुई थी. विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
आरोपी का भोजपुर के पास कीरतनगर में शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है. इस दौरान कीरतनगर के पास पुलिस की गाड़ी का टायर पंचर हुआ था. इसी दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की थी.आरोपी सलमान ने पुलिस की बंदूक से पुलिस के ही ऊपर फायर किया. पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दी. इस समय आरोपी का इलाज भोपाल के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.