मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुरैना को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने जिले में 162 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। इनमें आयुर्वेदिक महाविद्यालय भवन, सांदीपनि विद्यालय और तहसील कार्यालय समेत कई विकास कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर हेलीकाप्टर से मुरैना पहुंचे। उन्होंने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित आम सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम ने 19 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से निर्मित संयुक्त तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण किया।इससे मुरैना अनुविभाग के 182 ग्रामों में लगभग 7 लाख 52 हजार लोगों को सुविधाजनक और पारदर्शी प्रशासनिक सेवाएं मिलेंगी।
इसके अलावा सीएम ने मंच से मुरैना में 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन किया। इस महाविद्यालय के तहत 100 बिस्तरीय चिकित्सालय का निर्माण भी किया जाएगा। इस चिकित्सालय से आसपास के लगभग 20 ग्रामों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीएम ने सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोठ और अम्बाह का लोकार्पण किया।