मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिली है। आमतौर पर नवंबर के अंतिम सप्ताह में रात का तापमान तेज गिरावट दिखाता है, लेकिन इस बार अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। इसका मुख्य कारण उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाओं का कमजोर होना बताया जा रहा है।
बुधवार और गुरुवार की रात भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत 20 से अधिक शहरों में रात का पारा 15 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में ठंड का असर फिर से बढ़ सकता है और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
राज्य में सुबह का समय फिलहाल कोहरे से ढका रहता है। भोपाल में दिनभर हल्की धुंध छाई रहती है, जबकि सुबह दृश्यता लगभग 1,000 मीटर तक सीमित हो जाती है। सीहोर, नर्मदापुरम और रीवा समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है।