मिल्कीपुर सीट BJP ने सपा के हाथ से छीनी, चंद्रभानु पासवान जीते उपचुनाव
यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. बीजेपी ने शुरू से ही बड़ी बढ़त बना ली थी, जो अंत तक जारी रही. फिलहाल, मिल्कीपुर सीट बीजेपी ने सपा के हाथ से छीन ली है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर उपचुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी है.
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 08 फरवरी 2025
226
0
...

यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. बीजेपी ने शुरू से ही बड़ी बढ़त बना ली थी, जो अंत तक जारी रही. फिलहाल, मिल्कीपुर सीट बीजेपी ने सपा के हाथ से छीन ली है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर उपचुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी है.

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत

अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से करारी शिकस्त दी है। 30वें व अंतिम राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को एक लाख 45 हजार 893 मत मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 84 हजार 254 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी की 61 हजार 639 मतों से बड़ी जीत हुई।

बता दें कि मिल्कीपुर में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभानु पासवान के बीच रहा. हालांकि, आजाद समाज पार्टी ने अंतिम समय में सूरज चौधरी को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का पूरा प्रयास किया था. सूरज पूर्व में सपा में ही थे और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी थे.

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttar Pradesh

See all →
Sanjay Purohit
अयोध्या में PM मोदी का होगा भव्य स्वागत, 5000 महिलाए उतारेंगी आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर पर 190 फीट ऊंची धर्म ध्वजा फहराएंगे. अभिजीत मुहूर्त में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सीएम योगी और मोहन भागवत भी शामिल होंगे.
61 views • 2025-11-24
Sanjay Purohit
बांके बिहारी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, सीढ़िया चढ़ने और जगमोहन में दर्शन करने पर रोक लगाई
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन के लिए उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष ने पुजारियों की तरफ से नियमों का पालन न करने के बाद जगमोहन में सीढ़ियां चढ़ने या दर्शन करने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
130 views • 2025-11-22
Sanjay Purohit
कलश यात्रा के साथ आज से रामनगरी में शुरू होगा ध्वजारोहण महोत्सव
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी आज से एक और भव्य, आध्यात्मिक और गौरवशाली उत्सव की साक्षी बनने जा रही है। कलश यात्रा के साथ बृहस्पतिवार से ध्वजारोहण महोत्सव का शंखनाद होगा। ध्वजारोहण के अनुष्ठान का शुभारंभ 21 से होगा।
129 views • 2025-11-20
Sanjay Purohit
विदाई से ठीक पहले दुल्हन गायब!
शादी से पहले हर किसी के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार, सम्मान और खुशहाल भविष्य के सपने होते हैं, लेकिन शादी के दिन ही दिन ही उसकी होने वाली पत्नी किसी और के साथ फरार हो जाय तो उस पर क्या बीतेगी। ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जिले से सामने आया है। यहां पर घुंघटेर थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे आई।
202 views • 2025-11-20
Sanjay Purohit
बांके बिहारी मंदिर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री; दर्शनों के लिए भीड़ हुई बेकाबू
सनातन एकता पदयात्रा खत्म होने के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उनके पहुंचते ही मंदिर में पहले से मौजूद भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और पूरी व्यवस्था बिगड़ गई।
232 views • 2025-11-17
Sanjay Purohit
अयोध्या में 25 नवंबर को भव्य आयोजन
अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले भव्य आयोजन को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से महत्वपूर्ण अपील की है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि इस विशेष आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
170 views • 2025-11-15
Sanjay Purohit
आतंकियों की हिट लिस्ट में था राम मंदिर; उड़ाने के लिए एक्टिव हो गए थे स्लीपर सेल!
दिल्ली धमाके के बाद हाल ही में अलग-अलग जगहों से पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि आतंकियों का निशाना अयोध्या का राम मंदिर और वाराणसी था। इसके लिए उन्होंने एक पूरा मॉड्यूल तैयार कर रखा था।
170 views • 2025-11-12
Sanjay Purohit
रामलला के धाम में ध्वजारोहण की तैयारी
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के समय और आम दर्शनार्थियों के प्रवेश को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।
168 views • 2025-11-12
Sanjay Purohit
जब UP की एक तवायफ ने बचाई थी 'चंद्रशेखर आजाद' की जान, अपने घर में यू छिपाया कि पुलिस को भी नहीं लगी भनक
आजादी की लड़ाई के दौरान बनारस का दालमंडी इलाका नाच-गाने और कोठों का एक प्रमुख क्षेत्र था। यहां तवायफों की महफिलें सजती थीं और यहां की सबसे प्रसिद्ध तवायफ धनेशरी बाई थीं। वह दालमंडी थाने के पीछे रहती थीं। बात उन दिनों की है जब बनारस में चंद्रशेखर आजाद क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे।
181 views • 2025-11-12
Sanjay Purohit
क्या पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होंगे संत प्रेमानंद महाराज?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ शुरू की गई है। यह यात्रा मंगलवार को दिल्ली से शुरू हुई और 10 दिन चलेगी। इसका समापन 16 नवंबर को वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत ने पूरे देश में धार्मिक माहौल को गर्मा दिया है।
337 views • 2025-11-12
...