


यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. बीजेपी ने शुरू से ही बड़ी बढ़त बना ली थी, जो अंत तक जारी रही. फिलहाल, मिल्कीपुर सीट बीजेपी ने सपा के हाथ से छीन ली है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर उपचुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी है.
मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से करारी शिकस्त दी है। 30वें व अंतिम राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को एक लाख 45 हजार 893 मत मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 84 हजार 254 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी की 61 हजार 639 मतों से बड़ी जीत हुई।
बता दें कि मिल्कीपुर में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभानु पासवान के बीच रहा. हालांकि, आजाद समाज पार्टी ने अंतिम समय में सूरज चौधरी को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का पूरा प्रयास किया था. सूरज पूर्व में सपा में ही थे और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी थे.