


छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। 27 अगस्त से प्रदेशभर में वर्षा की गतिविधियों में तेज़ी आने की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा देखने को मिली।
सबसे अधिक वर्षा कापू में 13 सेमी और कुसमी में 12 सेमी मापी गई। इसके अलावा अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, बलरामपुर, जशपुरनगर सहित अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई।
तापमान और मौसम की स्थिति
बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ का अधिकतम तापमान 31.6°C दुर्ग में और न्यूनतम तापमान 18.6°C दुर्ग में दर्ज किया गया। लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से राहत मिली है।
कल के लिए मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि कल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक और वज्रपात की संभावना है। रायपुर में 25 अगस्त को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।