


नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक खास पहल की है। यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे खासकर छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन के अनुसार, ट्रेन नंबर 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक चलाई जाएगी। वहीं वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08866 शालीमार-इतवारी स्पेशल 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित होगी।
17 प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
यह विशेष ट्रेन कुल 17 स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिनमें प्रमुख रूप से गोंदिया, डोंगरगढ़, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर और खड़गपुर शामिल हैं। ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे — जिनमें स्लीपर, एसी-2, एसी-3 और सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल किए गए हैं।
त्योहारों में वेटिंग ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी
नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अवसर पर यात्रियों की संख्या में तेज़ बढ़ोतरी देखी जा रही है। कई ट्रेनों में पहले से 250-300 तक वेटिंग चल रही है, जिससे खासकर ओडिशा और महाराष्ट्र रूट पर सफर करने वालों को कठिनाई हो रही है। ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन बड़ी राहत लेकर आएगी।
रेलवे का कहना है कि इस विशेष ट्रेन के संचालन से यात्रियों को कंफर्म सीट मिलना आसान होगा और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी। त्योहारों में सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे आने वाले दिनों में और भी स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की तैयारी कर रहा है।