


छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राशनकार्डधारकों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने चावल वितरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 31 जुलाई 2025 तक कर दिया है। जो कार्डधारक अपने तीन महीने के राशन कोटा जून में नहीं ले पाए थे, वे अब इस नई तारीख तक सोसाइटी से चावल प्राप्त कर सकेंगे। जिले में लगभग 18 प्रतिशत कार्डधारक ऐसे थे जो पहले राशन वितरण से वंचित रह गए थे।
छूटे कार्डधारकों को मिली बड़ी राहत
सरकार ने धान खरीदी के बाद अतिरिक्त चावल के कारण तीन महीने का राशन एकमुश्त देने का फैसला किया था। लेकिन सीमित समय और भारी भीड़ के चलते कई कार्डधारक राशन लेने नहीं पहुंच पाए। प्रारंभिक राशन वितरण की अंतिम तिथि 30 जून थी, जो समाप्त हो गई थी। इसके बाद कई जगहों से राशन न मिलने की शिकायतें मिलीं।
जिला प्रशासन ने जारी किया नया आदेश
जिला कलेक्टर कार्यालय ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए आदेश जारी किया है कि अब गरियाबंद जिले के सभी राशन दुकानों पर 31 जुलाई तक तीन महीने का राशन उपलब्ध होगा। इससे वे लोग भी राहत पाएंगे जो पहले किसी कारणवश राशन लेने से चूक गए थे।