


प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आगामी पांच दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
बिलासपुर और रायपुर में मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों के भीतर बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, रायपुर में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।
इन इलाकों में रिकॉर्ड हुई भारी बारिश
प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान जोरदार बारिश दर्ज की गई। शंकरगढ़ में सबसे अधिक 160 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा ओड़गी में 120 मिमी, अंतागढ़ में 90 मिमी, खड़गांव में 80 मिमी, भैयाथान और रामानुजगंज में 70-70 मिमी बारिश दर्ज की गई।
वहीं गौरला और प्रतापपुर में 50 मिमी, बलरामपुर, प्रेमनगर, कोरबा, पेंड्रा और बिलासपुर में 40-40 मिमी की मध्यम बारिश हुई।
अलर्ट पर प्रशासन, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन को सतर्क किया गया है। निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन में बाधा की आशंका को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को भी मौसम के बदलाव को देखते हुए सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार घरों में रहने की सलाह दी गई है।