


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आगामी खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद और बीज की उपलब्धता पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के किसानों को सतत और समय पर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
एनपीके खाद के उपयोग को बढ़ावा देने पर दिया जोर
मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से डीएपी की बजाय एनपीके खाद के उपयोग को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया और किसानों को इसके फायदे समझाने को कहा। उन्होंने कलेक्टरों के माध्यम से जिलेवार सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता और वितरण की निरंतर निगरानी करने एवं समीक्षा करने के आदेश भी दिए।
खाद-बीज की आपूर्ति में बाधा से फसलों पर असर हो सकता है
सीएम ने कहा कि खेती-किसानी का यह समय किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। खाद-बीज की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर सीधे फसलों की बुआई और उत्पादन प्रभावित होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को उचित दर पर पर्याप्त मात्रा में खाद समय पर उपलब्ध कराई जाए।
अमानक और नकली खाद की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई का आदेश
मुख्यमंत्री ने अमानक एवं नकली खाद की बिक्री को लेकर चिंता जताई और कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।