छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 3 घंटों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और लगातार कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से ही रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन घंटों के लिए राज्य के कई हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 03 जुलाई 2025
169
0
...


छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और लगातार कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से ही रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन घंटों के लिए राज्य के कई हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।


इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर और सरगुजा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना जताई गई है।


वहीं बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह तक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय बना रह सकता है। विशेषकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक भारी वर्षा का दौर जारी रह सकता है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ के 25 लाख के इनामी नक्सली ने पत्नी संग तेलंगाना में किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में लंबे समय तक नक्सली गतिविधियों में सक्रिय रहे एक हार्डकोर नक्सली दंपती ने आखिरकार हथियार डाल दिए। दोनों ने तेलंगाना के रामागुंडम में पुलिस कमिश्नर के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
17 views • 9 hours ago
Ramakant Shukla
फिर एक्टिव हुआ मानसून, रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में मानसून की वापसी के साथ ही एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
80 views • 15 hours ago
Ramakant Shukla
विधानसभा में उठा बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा, अजय चंद्राकर ने कहा – छत्तीसगढ़ में 5 हजार से अधिक घुसपैठिए योजनाओं का लाभ ले रहे
आज विधानसभा में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, धरमजीत सिंह और भावना बोहरा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के विषय को उठाया। अजय चंद्राकर ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में लगभग 5 हजार घुसपैठिए आधार, राशन कार्ड और पासपोर्ट बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम में ऐसे लोग भी हैं जो इन घुसपैठियों की मदद करते हैं और डिटेंशन सेंटर बनाने की मांग की।
42 views • 2025-07-15
Ramakant Shukla
सदन में गूंजा रेडी टू ईट का मुद्दा, पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक, मंत्री के जवाब पर असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट
सदन की कार्यवाही के दौरान ‘रेडी टू ईट’ योजना को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। ध्यानाकर्षण के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस मुद्दे को उठाते हुए स्व-सहायता समूहों के चयन में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।
40 views • 2025-07-15
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में मौसम लेगा करवट, सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिससे प्रदेश में फिर से बारिश की दस्तक होगी। आज कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
117 views • 2025-07-15
Ramakant Shukla
विधानसभा मानसून सत्र में राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा गड़बड़ी पर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही राजस्व निरीक्षक विभागीय परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा गरमाया। भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सवाल उठाते हुए पूछा कि इस मामले में गृह विभाग की जांच कहां तक पहुंची है? दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? और परीक्षा में कुल कितने परीक्षार्थी शामिल हुए?
95 views • 2025-07-14
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़वासियों के लिए राहत की खबर, 15 जुलाई से 13 लोकल ट्रेनें फिर से होंगी शुरू
चार साल के लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में बंद की गई 13 लोकल ट्रेनों का संचालन 15 जुलाई से फिर से शुरू होने जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली हैं और रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पटरी पर लौटेंगी।
121 views • 2025-07-14
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, पहले दिन हंगामे की संभावना
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। यह सत्र 14 से 18 जुलाई तक चलेगा और पहले दिन ही हंगामेदार होने के संकेत मिल रहे हैं। इस सत्र में कुल 996 प्रश्न पूछे जाएंगे। सत्ता पक्ष भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने बीती रात अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी।
120 views • 2025-07-14
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवा और बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक लोगों को कहीं राहत, तो कहीं बारिश से सतर्कता की ज़रूरत है। मौसम विभाग ने मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश में कमी आने की संभावना जताई है, जबकि सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है।
154 views • 2025-07-14
Ramakant Shukla
विधानसभा सत्र से पहले BJP विधायक दल की बैठक, CM साय बोले- विपक्ष को जवाब देने की है पूरी तैयारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस विधायक पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए भाजपा विधायक दल आज बैठक कर रणनीति तैयार करेगा। बैठक से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा की और भरोसा दिलाया कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
51 views • 2025-07-13
...