


छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और लगातार कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से ही रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन घंटों के लिए राज्य के कई हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर और सरगुजा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना जताई गई है।
वहीं बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह तक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय बना रह सकता है। विशेषकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक भारी वर्षा का दौर जारी रह सकता है।